ETV Bharat / state

सिमरिया में धूमधाम से निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस, हैरतअंगेज करतबों का किया गया प्रदर्शन - चतरा में चेहल्लुम का जुलूस

चतरा में चेहल्लुम का जुलूस धूम-धाम से निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र परिचालन कर कई हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इमामबाड़े को प्रखंड चेहल्लुम कमेटी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

सिमरिया में धूमधाम से निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 11:49 PM IST

चतरा: सिमरिया में चेहल्लुम का जुलूस बड़े धूम-धाम से निकाला गया. जुलूस में निशान और फाटक आकर्षण का केंद्र था. इस बार प्रखंड मुख्यालय से पांच इमामबाड़ों ने जुलूस निकाला था, जिसमें स्पोर्टिंग क्लब बन्हे, आजाद क्लब बन्हे टांड़, हुसैन क्लब लिपदा, अंसार क्लब फतहा और रोशन क्लब सबानो के इमामबाड़े शामिल थे. जुलूस या अली या हुसैन के नारों से बुलंद था.

देखें पूरी खबर

हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन
जुलूस चतरा के सिमरिया चौक होते हुए कर्बला मैदान पहुंचा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सलेहा खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र परिचालन कर कई हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इमामबाड़े को प्रखंड चेहल्लुम कमेटी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

ये भी पढ़ें-JMM की बदलाव महारैली में जुटे नेता, कहा राज्य में इस बार बदलाव 'तय'

आवाम ने मोहब्बत और खुशहाली की मांगी दुआ
युवाओं के प्रदर्शन देखने के लिए कर्बला मैदान में दूर दराज गांव क्षेत्र से भारी संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ी. मैदान में मेले का भी आयोजन किया गया. कमेटी अध्यक्ष इमदाद हुसैन ने बताया कि चेहल्लुम का त्योहार इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है. यह त्योहार हमें बुराइयों से बचने और नेकी की राह पर चलने की सीख देता है. अंत में जुलूस कर्बला में नवाज और फतेहा अदा करने के बाद संपन्न हुआ. आम आवाम ने मोहब्बत और खुशहाली की दुआ मांगी.

चतरा: सिमरिया में चेहल्लुम का जुलूस बड़े धूम-धाम से निकाला गया. जुलूस में निशान और फाटक आकर्षण का केंद्र था. इस बार प्रखंड मुख्यालय से पांच इमामबाड़ों ने जुलूस निकाला था, जिसमें स्पोर्टिंग क्लब बन्हे, आजाद क्लब बन्हे टांड़, हुसैन क्लब लिपदा, अंसार क्लब फतहा और रोशन क्लब सबानो के इमामबाड़े शामिल थे. जुलूस या अली या हुसैन के नारों से बुलंद था.

देखें पूरी खबर

हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन
जुलूस चतरा के सिमरिया चौक होते हुए कर्बला मैदान पहुंचा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सलेहा खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र परिचालन कर कई हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इमामबाड़े को प्रखंड चेहल्लुम कमेटी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

ये भी पढ़ें-JMM की बदलाव महारैली में जुटे नेता, कहा राज्य में इस बार बदलाव 'तय'

आवाम ने मोहब्बत और खुशहाली की मांगी दुआ
युवाओं के प्रदर्शन देखने के लिए कर्बला मैदान में दूर दराज गांव क्षेत्र से भारी संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ी. मैदान में मेले का भी आयोजन किया गया. कमेटी अध्यक्ष इमदाद हुसैन ने बताया कि चेहल्लुम का त्योहार इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है. यह त्योहार हमें बुराइयों से बचने और नेकी की राह पर चलने की सीख देता है. अंत में जुलूस कर्बला में नवाज और फतेहा अदा करने के बाद संपन्न हुआ. आम आवाम ने मोहब्बत और खुशहाली की दुआ मांगी.

Intro:चतरा: सिमरिया में धूमधाम से निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

चतरा/सिमरिया: सिमरिया में चेहल्लुम का जुलूस शान के साथ निकाला गया। जुलूस में निशान और फाटक से आकर्षण का केंद्र था। इस बार प्रखंड मुख्यालय से पांच इमामबाड़ो ने जुलूस निकाला गया था। जिसमें स्पोर्टिंग क्लब बन्हे, आजाद क्लब बन्हे टांड़, हुसैन क्लब लिपदा, अंसार क्लब फतहा और रौशन क्लब सबानो के इमामबाड़े शामिल थे। जुलूस या अली या हुसैन के नारों से बुलंद था।


बाईट---- कमिटी अध्यक्ष, इमदाद हुसैनBody:जुलूस सिमरिया चौक होते हुए कर्बला मैदान पहुंचा।कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सलेहा खातून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र परिचालन कर कई हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इमामबाड़े को प्रखंड चेहल्लुम कमेटी के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। युवाओं के प्रदर्शन देखने के लिए कर्बला मैदान में दूर दराज गांव क्षेत्र से भारी संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही। मैदान में मेले का भी आयोजन किया गया।Conclusion:जहां मिठाइयां और खिलौने खूब बिके। कमिटी अध्यक्ष इमदाद हुसैन ने बताया कि चेहल्लुम का त्यौहार इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है। यह त्योहार हमें बुराइयों से बचने और नेकी की राह पर चलने की सीख देता है। अंत में जुलूस कर्बला में नेयाज और फतेहा अदा करने के बाद संपन्न हुआ। आम आवाम ने मोहब्बत और खुशहाली की दुआ मांगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.