ETV Bharat / state

बिहार के अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने कराया मुक्त, 12 लाख की मांगी थी फिरौती - chatra police

बिहार के गया से अपहृत महुआ व्यवसायी संजय सिंह को चतरा पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया है. 12 दिनों के बाद सकुशल उनके घर लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली है, साथ ही पुलिस का आभार जताया है.

बिहार के अपहृत महुआ व्यवसायी को सकुशल कराया मुक्त
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:24 AM IST

चतरा: जिला पुलिस ने बिहार के अपहृत महुआ व्यवसायी संजय सिंह को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया है. अपराधियों के पास से एक AK-47 और चार कारतूस भी बरामद किया गया है. व्यवसायी की बरामदगी चतरा के वशिष्ठ नगर के मलिनिया जंगल से हुई है.

देखें पूरी खबर

परिजनों ने ली राहत की सांस

बता दें कि बिहार के गया निवासी व्यवसायी संजय सिंह का अपहरण 31 अगस्त को हुआ था. अपहरण के बाद से ही पुलिस उन्हें मुक्त कराने के लिए सभी संभावित क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान ही पुलिस ने व्यवसायी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. 12 दिनों के बाद सकुशल महुआ व्यवसायी के घर वापस लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-संदिग्ध हालत में खेत से मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या?

अपहृत व्यवसायी को सकुशल कराया मुक्त

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने व्यवसायी को चतरा के पोस्तीया गांव के बरवा टोला स्थित जंगल में छुपा कर रखे हुए थे. जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक निगम प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस बीच पुलिस को देख जंगल का लाभ उठाकर सभी अपराधी मौके से भाग निकले, जिसके बाद अपहृत व्यवसायी को सकुशल मुक्त कराया गया.

ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रक लूट का उद्भेदन करते हुए सात शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

फिरौती के लिए बदमाशों ने किया था अपहरण

इस दौरान छापेमारी दल ने मौके से अपहर्ताओं का एक एके-47 राइफल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया. व्यवसायी संजय सिंह बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलकिया गांव के रहने वाले हैं. उनका अपहरण बदमाशों ने फिरौती के लिए किया था. फिरौती के रूप में अपहर्ताओं ने उनके परिजनों से 12 लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद अपहृत व्यवसायी की पत्नी ने एसपी को मामले की जानकारी देते हुए हंटरगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

चतरा: जिला पुलिस ने बिहार के अपहृत महुआ व्यवसायी संजय सिंह को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया है. अपराधियों के पास से एक AK-47 और चार कारतूस भी बरामद किया गया है. व्यवसायी की बरामदगी चतरा के वशिष्ठ नगर के मलिनिया जंगल से हुई है.

देखें पूरी खबर

परिजनों ने ली राहत की सांस

बता दें कि बिहार के गया निवासी व्यवसायी संजय सिंह का अपहरण 31 अगस्त को हुआ था. अपहरण के बाद से ही पुलिस उन्हें मुक्त कराने के लिए सभी संभावित क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. अभियान के दौरान ही पुलिस ने व्यवसायी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. 12 दिनों के बाद सकुशल महुआ व्यवसायी के घर वापस लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली है और पुलिस का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-संदिग्ध हालत में खेत से मिला अधेड़ का शव, हत्या या आत्महत्या?

अपहृत व्यवसायी को सकुशल कराया मुक्त

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने व्यवसायी को चतरा के पोस्तीया गांव के बरवा टोला स्थित जंगल में छुपा कर रखे हुए थे. जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक निगम प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस बीच पुलिस को देख जंगल का लाभ उठाकर सभी अपराधी मौके से भाग निकले, जिसके बाद अपहृत व्यवसायी को सकुशल मुक्त कराया गया.

ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, ट्रक लूट का उद्भेदन करते हुए सात शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

फिरौती के लिए बदमाशों ने किया था अपहरण

इस दौरान छापेमारी दल ने मौके से अपहर्ताओं का एक एके-47 राइफल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया. व्यवसायी संजय सिंह बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलकिया गांव के रहने वाले हैं. उनका अपहरण बदमाशों ने फिरौती के लिए किया था. फिरौती के रूप में अपहर्ताओं ने उनके परिजनों से 12 लाख रुपये की मांग की थी. जिसके बाद अपहृत व्यवसायी की पत्नी ने एसपी को मामले की जानकारी देते हुए हंटरगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

Intro:चतरा : चतरा पुलिस ने बिहार के अपहृत महुआ व्यवसाई संजय सिंह को बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया है। साथ ही अपराधियों का एके-47 और चार कारतूस भी बरामद किया है। व्यवसाई की बरामदगी जिले के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के मलिनिया जंगल से हुई है। बिहार के गया जिला निवासी व्यवसाई संजय सिंह का अपहरण विगत 31 अगस्त को हुआ था। अपहरण के बाद से ही पुलिस उन्हें मुक्त कराने के लिए अभियान में जुटी थी। इसी को लेकर सभी संभावित क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान ही पुलिस की विशेष टीम ने व्यवसाई को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। इधर करीब 12 दिनों बाद सकुशल महुआ व्यवसाई के घर वापस लौटने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।

बाईट : अखिलेश वी वारियर, एसपी।
बाईट : सुखदेव सिंह, मुक्त व्यवसाई संजय के परिजन।


Body:एसपी अखिलेश वारियर को मिले गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक निगम प्रसाद के नेतृत्व में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम, पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी राजीव रंजन व हंटरगंज थाना प्रभारी हंसे उरांव समेत सशस्त्र बलों की एक संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। एसपी के निर्देश पर उपर्युक्त अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ अभियान में जुटे थे। समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधी व्यवसाई को पोस्तीया गांव के बरवा टोला स्थित जंगल में छुपा कर रखे हुए थे। जिसकी सूचना पर छापेमारी दल के सदस्य उक्त स्थल की घेराबंदी करते हुए वहां तक पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच पुलिस को मौके पर देख जंगल का लाभ उठाकर सभी अपराधी मौके से भाग निकले। जिसके बाद टीम ने अपहृत व्यवसाई को सकुशल मुक्त कराते हुए सर्च अभियान चलाया।


Conclusion:सर्च अभियान के दौरान छापेमारी दल ने मौके से अपहर्ताओं का एक एके-47 राइफल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। व्यवसाई संजय सिंह बिहार के गया जिले के सर घाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलकिया गांव के रहने वाले थे। उनका अपहरण बदमाशों ने फिरौती के लिए किया था। फिरौती के रूप में अपहर्ताओं ने उनके परिजनों से 12 लाख रुपये की मांग की थी। जिसके बाद अपहृत व्यवसाई की पत्नी ने एसपी को मामले की जानकारी देते हुए हंटरगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.