चतराः चतरा पेयजल विभाग की नींद आखिरकार टूट गई. पेयजल विभाग की टीम ने सिमरिया प्रखंड के रोल गांव में भुंइया टोली में महीनों से खराब चापाकल को दुरुस्त कर दिया. इससे पहले ईटीवी भारत की टीम ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इस पर पेयजल विभाग ने मामले का संज्ञान लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए महीनों से खराब चापाकल को विभाग ने दुरुस्त करवाया. जिसके बाद लोगों को पीने का साफ पानी मिलने लगा.
इसे भी पढ़ें- चतरा में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
पीते थे कुएं का दूषित पानी
रोल गांव के भुंइया टोली में लगभग 6 महीनों से लोग कुएं का गंदा पानी भरकर लाते थे. कुएं में भी पानी दूषित था. लोग मजबूरी में कुएं का पानी पी रहे थे और इसका इस्तेमाल खाना बनाने में भी करते थे. दूषित पानी की वजह से लोगों को बीमारियां भी गिरफ्त में लेने लगीं थीं. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था.
ईटीवी भारत ने जब इस घटना को प्रमुखता से दिखाया तब पेयजल विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया. ग्रामीणों ने इसके लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.