चतरा: भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह के नामांकन में शिरकत करने चतरा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास को कार्यकर्ताओं के आक्रोश से रूबरू होना पड़ा. स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम रघुवर दास के सामने जमकर हंगामा किया.
जमकर नारेबाजी
मुख्यमंत्री रघुवर दास नामांकन के बाद जैसे ही समाहरणालय से बाहर निकले टंडवा और बालूमाथ चंदवा इलाके से आए भाजपा कार्यकर्ताओं और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र साव के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे.
सीएम की नहीं सुने
इस दौरान सुनील सिंह मुर्दाबाद, बाहरी प्रत्याशी वापस जाओ और धोखाधड़ी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए गए. कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखते हुए मुख्यमंत्री गाड़ी से उतरे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं के आक्रोश के सामने उनकी भी एक न चली.
ये भी पढ़ें- नहाय खाय के साथ आज से चार दिवसीय चैती छठ की शुरुआत, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
इसके बाद मुख्यमंत्री गाड़ी में बैठ गए. जिसके बाद मौके पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने आक्रोशित लोगों को हटाया. स्थानीय लोगों का कहना था कि सांसद के तौर पर बिहार के सुनील सिंह को एक बार फिर प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सुनील सिंह पांच वर्षों के कार्यकाल में न तो क्षेत्र में विकास कर पाए और न ही आमलोगों के बीच रहे.