चतरा: वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद देश में शुरू हुआ विरोध का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र के उद्धव सरकार और पुलिस के कार्यशैली से नाराज विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर अर्णव की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं. देर शाम चतरा में भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शहर में अर्णब की गिरफ्तारी के विरोध में मशाल जुलूस निकाला.
ये भी पढ़ें-झारखंड में आदिवासियों को मिलेगी धार्मिक पहचान, CM ने 11 नवंबर को बुलाया विशेष सत्र
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर उद्धव सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए महाराष्ट्र सरकार और पुलिस को लोकतंत्र का हत्यारा बताया. भाजपा नेताओं ने कहा कि उद्धव सरकार और महाराष्ट्र पुलिस की नकारात्मक कार्यशैली ने इमरजेंसी जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है. नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जितना भी सच को दबाने की कोशिश कर ले सच दबने वाला नहीं है. जब तक अर्णब की सकुशल रिहाई नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
भाजपा नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तड़के सुबह अर्णब के घर में घुसकर पुलिस की उनके साथ मारपीट और उनके परिजनों से बदसलूकी किए जाने की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि देश के वरिष्ठ पत्रकार के साथ महाराष्ट्र पुलिस का आतंकियों सा व्यवहार उसकी नीतियों और गलत उद्देश्यों को दर्शाता है.