चतरा: प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी नेता समेत तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक विवाहिता ने नेता पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. भाजयुमो नेता धर्मेंद्र कुमार शर्मा उर्फ भवानी राय, उसके भाई धीरेंद्र कुमार शर्मा और राजन कुमार सिंह के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज.
आरोपी नेता चतरा के सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. विवाहिता ने तीनों आरोपी पर अपहरण कर बिहार ले जाकर तीन दिनों तक गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता को स्थानीय पुलिस ने मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज अनुसंधान में जुट गई है.
दूसरी ओर पीड़िता के आरोपों को आरोपी भाजयुमो नेता ने झूठा और षड्यंत्र बताया है. उसने कहा है कि उसके बढ़ते जनाधार और लोकप्रियता से घबराकर पीड़िता के पिता और भाई ने षडयंत्र के तहत लड़की पर दबाव बनाकर उसे बदनाम करने की साजिश रची है. उसने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
इधर, पुलिस पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान में जुट गई है. अनुसंधानकर्ता परिक्षयान पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश यादव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद न्यायालय में 164 का बयान कराया जा रहा है. जांच के बाद दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.