ETV Bharat / state

आधार कार्ड निर्माण में लोगों को होगी सहूलियत, अब BSNL एक्सचेंज में बनेंगे कार्ड - चतरा में आधार कार्ड बनाना आसान

चतरा में आधार कार्ड निर्माण अब आसान होगा. लोगों के सहूलियत के लिए बीएसएनएल एक्सचेंज में बी कार्ड बनेगा. अब लोगों को बैंकों और पोस्ट ऑफिस की लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा. बीएसएनएल एक्सचेंज में सभी लोगों का कार्ड बन सकता है.

उद्घाटन करते जीएम
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 2:18 PM IST

चतरा: नए आधार कार्ड निर्माण और उसमें व्याप्त त्रुटियों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब न तो उन्हें विभिन्न सरकारी बैंकों और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही अहले सुबह से उठकर लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा.

देखें पूरी खबर

लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड को आधार कार्ड निर्माण और उसके शुद्धिकरण की नई जिम्मेवारी सौंपी है. सरकार की इस योजना के तहत चतरा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय में अब आवेदकों का नया आधार कार्ड बनाया जाएगा. साथ ही उसमें व्याप्त त्रुटियों को भी सुधारा जाएगा.

इसे लेकर एक्सचेंज कार्यालय में बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके झा और उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से आधार कार्ड केंद्र और कॉल सेंटर का उद्धाटन फीता काटकर किया. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि इससे पहले जोन के अन्य जिले हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह में आधार कार्ड केंद्र खोला जा चुका है. जबकि चतरा में आज केंद्र खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र में नए लोगों का आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा, जबकि त्रुटि वाले आधार कार्ड में पचास रुपये बतौर सरकारी शुल्क लेकर सुधारा जाएगा, जबकि तीस रुपए में आधार कार्ड प्रिंट होगा.

ये भी देखें- चयनित पारा मेडिकल अभ्यर्थी हाइकोर्ट जाने को मजबूर, फिर नए सिरे से निकली बहाली

उद्घाटन समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने आम लोगों से केंद्र से संपर्क कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यहां देश के किसी भी कोने के लोग आकर आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. कार्यालयकर्मी आधार कार्ड निर्माण को लेकर पूरी तरह से तत्पर हैं. उन्होंने किसी भी तरह की समस्या की शिकायत सीधे उनसे मिलकर करने की अपील लोगों से की. आधार कार्ड केंद्र और कॉल सेंटर उद्घाटन से पूर्व कार्यालय कर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है.

बावजूद अगर किसी भी तरह की तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो उसका त्वरित निष्पादन टेक्निकल टीम करेगी. लोगों को समस्या न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा. मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जीएम ने कहा कि चतरा में जल्द ही ग्राहकों के लिए 4G सेवा शुरू की जाएगी. उद्घाटन के मौके पर दूरसंचार पदाधिकारी बाल गोविंद पासवान, कुंदन कुमार झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स चतरा के सदस्य जितेंद्र कुमार जैन और लोग मौजूद रहे.

चतरा: नए आधार कार्ड निर्माण और उसमें व्याप्त त्रुटियों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब न तो उन्हें विभिन्न सरकारी बैंकों और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही अहले सुबह से उठकर लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा.

देखें पूरी खबर

लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड को आधार कार्ड निर्माण और उसके शुद्धिकरण की नई जिम्मेवारी सौंपी है. सरकार की इस योजना के तहत चतरा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय में अब आवेदकों का नया आधार कार्ड बनाया जाएगा. साथ ही उसमें व्याप्त त्रुटियों को भी सुधारा जाएगा.

इसे लेकर एक्सचेंज कार्यालय में बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके झा और उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से आधार कार्ड केंद्र और कॉल सेंटर का उद्धाटन फीता काटकर किया. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि इससे पहले जोन के अन्य जिले हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह में आधार कार्ड केंद्र खोला जा चुका है. जबकि चतरा में आज केंद्र खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र में नए लोगों का आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा, जबकि त्रुटि वाले आधार कार्ड में पचास रुपये बतौर सरकारी शुल्क लेकर सुधारा जाएगा, जबकि तीस रुपए में आधार कार्ड प्रिंट होगा.

ये भी देखें- चयनित पारा मेडिकल अभ्यर्थी हाइकोर्ट जाने को मजबूर, फिर नए सिरे से निकली बहाली

उद्घाटन समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने आम लोगों से केंद्र से संपर्क कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यहां देश के किसी भी कोने के लोग आकर आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. कार्यालयकर्मी आधार कार्ड निर्माण को लेकर पूरी तरह से तत्पर हैं. उन्होंने किसी भी तरह की समस्या की शिकायत सीधे उनसे मिलकर करने की अपील लोगों से की. आधार कार्ड केंद्र और कॉल सेंटर उद्घाटन से पूर्व कार्यालय कर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है.

बावजूद अगर किसी भी तरह की तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो उसका त्वरित निष्पादन टेक्निकल टीम करेगी. लोगों को समस्या न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा. मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जीएम ने कहा कि चतरा में जल्द ही ग्राहकों के लिए 4G सेवा शुरू की जाएगी. उद्घाटन के मौके पर दूरसंचार पदाधिकारी बाल गोविंद पासवान, कुंदन कुमार झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स चतरा के सदस्य जितेंद्र कुमार जैन और लोग मौजूद रहे.

Intro:आधार कार्ड निर्माण में अब लोगों को होगी सहूलियत, बैंकों और पोस्ट ऑफिस के बजाए बीएसएनएल एक्सचेंज में बनेगा कार्ड

चतरा : नए आधार कार्ड निर्माण व उसमें व्याप्त त्रुटियों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब ना तो उन्हें विभिन्न सरकारी बैंकों और पोस्ट ऑफिस कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ेगा और ना ही अहले सुबह से उठकर लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार। उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड को आधार कार्ड निर्माण और उसके शुद्धिकरण की नई जिम्मेवारी सौंपी है। सरकार के इस योजना के तहत चतरा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय में अब आवेदकों का नया आधार कार्ड बनाया जाएगा साथ ही उसमें व्याप्त त्रुटियों को भी ऑनस्पाट सुधारा जाएगा। इसे लेकर एक्सचेंज कार्यालय में बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके झा व उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से आधार कार्ड केंद्र व कॉल सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि इससे पहले जोन के अन्य जिलों हजारीबाग, रामगढ़ व गिरिडीह में आधार कार्ड केंद्र खोला जा चुका है। जबकि चतरा में भी आज केंद्र खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र में नए लोगों का आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। जबकि त्रुटि वाले आधार कार्ड में पचास रुपये बतौर सरकारी शुल्क लेकर सुधारा जाएगा जबकि तीस रुपये में आधार कार्ड प्रिंट होगा।

बाईट : बिके झा, महाप्रबंधक, बीएसएनएल, हजारीबाग जोन।


Body:उद्घाटन समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने आम लोगों से केंद्र से संपर्क कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यहां देश के किसी भी कोने के लोग आकर आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। कार्यालय कर्मी आधार कार्ड निर्माण को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने किसी भी तरह की समस्या कि शिकायत सीधे उनसे मिलकर करने की अपील लोगों से की है। कहा है कि आधार कार्ड केंद्र और कॉल सेंटर उद्घाटन से पूर्व कार्यालय कर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर दिया गया है। बावजूद अगर किसी भी तरह की तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो उसका त्वरित निष्पादन टेक्निकल टीम करेगी। लोगों को समस्या से दो-चार ना होना पड़े इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा।


Conclusion:मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जीएम ने कहा कि चतरा में जल्द ही ग्राहकों के लिए 4G सेवा शुरू की जाएगी। उद्घाटन के मौके पर दूरसंचार पदाधिकारी बाल गोविंद पासवान, कुंदन कुमार झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स चतरा के सदस्य जितेंद्र कुमार जैन, सन्नू अग्रवाल, पवन साहू व बाबू मित्तल के अलावे मनोज कुमार, अमित कुमार, मधु देवी, दिनेश कुमार, सत्येंद्र, राजू व महेश समेत बीएसएनएल कर्मी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.