चतरा: जिला पुलिस को एक बार फिर जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. एसपी ऋषभ झा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान कुंदा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गेंदरा गांव से साढ़े आठ किलो गिला अफीम बरामद किया है. साथ ही मौके से लॉकडाउन अवधि में अफीम को इकट्ठा कर तस्करी के फिराक में लगे उपेंद्र गंझू नामक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-यात्रियों की सेवा में जुटे कुली, रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों की कर रहे सहायता
कुंदा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रामवृक्ष राम ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजुर और थाना प्रभारी के नेतृत्व में जिला बल और सैट के जवानों की संयुक्त टीम गठित कर यह अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ही उपेंद्र गंझू के घर में छिपाकर रखे गए अफीम को बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.