चतरा: प्रतापपुर-जोरी मुख्य मार्ग पर देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार मुख्यालय से साप्ताहिक बाजार कर लोग टेंपो से अपने-अपने गांव लौट रहे थे. वहीं, ऑटो में क्षमता से ज्यादा करीब 15 से 20 लोग सवार थे, साथ ही भारी मात्रा में अनाज और अन्य सामान भी लदा हुआ था. यात्रियों के अनुसार ऑटो चालक शराब के नशे में भी धूत था और तेज गति होने के कारण चालक ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया. जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घायलों में बामी के कुलेश्वर भारती, शिकारपुर के राजदेव गंझु और चरकी देवी, कोजरम के सावित्री देवी और उसका चार वर्षीय पुत्र सुकुल कुमार का नाम बताया गया है. घटना के बाद 108 एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जबकि, वाहन का चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घायलों में एक मासूम सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.