रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र के मुड़ाह गढ़ा के पास ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-माली गांव के आदिवासियों की तरह यहां के विस्थापितों को कुचलना चाहती है सरकार- विजय हांसदा
जानकारी के अनुसार, युवक का नाम छोटू उर्फ उपेंद्र कुमार है. वह बुंडू का रहने वाला था और रांची के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता था, साथ ही वो पढ़ाई भी कर रहा था. युवक की बाइक पटरी के बगल के सड़क किनारे पड़ी मिली जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है.
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है.