रांची: राजधानी की रहने वाली मुस्लिम युवती राफिया नाज योग के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है. योग को धर्म से परे मानने वाली राफिया को योग के कारण ही निशाना भी बनाया जा रहा है. राफिया को अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से लगातार धमकी मिल रही है.
राफिया को अहले सुबह इंटरनेशनल फोन कॉल से ये धमकी भरा कॉल आया जिसमें एक व्यक्ति ने उनके घर पर ग्रेनेड से हमले की बात कही. इसके बाद से योग टीचर राफिया और उसका पूरा परिवार दहशत में है. राफिया केवल स्कूली बच्चों और विभिन्न संस्थानों में जाकर लोगों को योग का प्रशिक्षण देती हैं और योग का एक स्कूल भी चलाती हैं.
राफिया चार साल की उम्र से योग कर रही हैं और अब तक 4000 से ज्यादा बच्चों को योग का प्रशिक्षण दे चुकी हैं. वर्तमान समय में वह रांची के डोरंडा इलाके में आदिवासी, मुस्लिम और अनाथ आश्रम के बच्चों को योग सिखा रही हैं. राफिया को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से उसे सुरक्षाकर्मी भी मुहैया कराया गया है.