देवघर/मधुपुर: नगर भवन में 'जल शक्ति' अभियान के तहत जल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर परिषद अध्यक्ष लतिका मुर्मू और कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद समेत जल सहिया मौजूद रहे.
जल चौपाल में मुख्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग, परंपरागत जलाशयों का संरक्षण, भू-जल रिचार्ज, वाटर गेट डेवलपमेंट, वृक्षारोपण जैसे विषयों पर चर्चा की गई, जहां जल संरक्षण करने की बात हुई.
वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि आने वाले समय में शहर को जल समस्या से निजात मिल सके इसके लिए कार्य करना है. उन्होंने कहा कि घर का पानी घर में और वार्ड का पानी वार्ड में रखने की प्रक्रिया पर अमल करके जल संकट से उबरा जा सकता है.
अमित कुमार ने आम लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की, साथ ही कहा कि अगर हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाए तो आने वाले समय में इसका फायदा लोगों को मिलेगा. जल संकट से काफी हद तक निजात मिलेगा.