रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित राज्य महिला आयोग कार्यालय में महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कोल्हान इलाके के सीडीपीओ के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य के सभी थाना प्रभारी शामिल थे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ये था कि राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ रही अपराध को कैसे कम किया जाए.
इस बैठक में सभी थानों में कितने केस पेंडिंग हैं, महिलाओं के साथ थाने में किस तरह का व्यवहार किया जाता है. इन सभी मुद्दों को लेकर राज्य के सभी महिला थाना के प्रभारी और कोल्हान इलाके की सीडीपीओ के साथ चर्चो की गई.
समीक्षा बैठक को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि इस बैठक में दिशा निर्देश दिया गया कि जितने भी थानों में पुराने केस लंबित हैं. उनका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए. अगर थाने में महिलाएं शिकायत दर्ज कराने आती हैं तो उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए. ताकि प्रशासन और शासन के प्रति उनका भरोसा कायम रहे.
साथ ही बैठक में हिदायत दी गई कि जो भी थाना प्रभारी वित्तीय अनियमितता में संलिप्त होंगे या उसको बढ़ावा देंगे उन पर भी आयोग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.