रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पीने की पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. यहां सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों को पानी बाहर से खरीदना पड़ रहा हैं. वहीं, रिम्स प्रशासन पीने की पानी की समस्या को लेकर लगातार बेसुध दिख रही है.
रिम्स में लालू यादव की सेवा में लगे सेवादार इरफान बताते हैं कि पीने के पानी को लेकर पूरे पेइंग वार्ड में काफी दिक्कतें हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी पानी के लिए काफी दिक्कतें होती है. इन्हें पानी बाहर से खरीद कर पीना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-JVM के फायर ब्रांड नेता हैं प्रदीप यादव, जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल
पेइंग वार्ड के कई कर्मचारियों को यहां के पानी को छानकर पानी पी रहे है. यहां तक की पेइंग वार्ड के जिस फ्लोर पर लालू यादव एडमिट हैं, उस फ्लोर पर भी पानी की घोर कमी है. इसीलिए लालू प्रसाद यादव के लिए बाहर से पानी मंगवाया जाता है.
कई महीनों से खराब पड़ा है पेइंग वार्ड का एक्वागार्ड
जानकारी के अनुसार पेइंग वार्ड में लगे एक्वागार्ड पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है. लेकिन रिम्स प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रही. वहीं, पूरे मामले पर रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप ने पेइंग वार्ड में पानी की समस्या को लेकर कार्रवाई करने की बात कही.