रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता-राहगीरी डे का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, डीसी राय महिमापत रे ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया. यह रथ जिले के तमाम प्रखंडों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की तैयारियां की जा रही हैं. इधर रांची में भी मतदाता-राहगीरी डे का आयोजन किया गया. जिसमें मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर डीसी राय महिमापत रे ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया. उन्होंने कार्यक्रम में राहगीरों से अपील की कि वो बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें और मत प्रतिशत बढ़ाएं.
जिला प्रशासन और निजी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांगों के लिए अलग व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी. जिससे परेशानी न हो. वहीं, मतदाता राहगीरी डे कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. साथ ही योग्य जनप्रतिनिधि चुनने को लेकर संकल्प भी लिया.