ETV Bharat / state

गर्मी के कारण हरी सब्जियों के दाम में लगी है आग, टमाटर बिक रहे 50 के पार - jharkhand news

राजधानी में हुई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से कई फसल बर्बाद हो गए, तो गर्मी के कारण भी फसलों का बुरा हाल है. इस कारण अब राजधानी में महंगे दामों पर सब्जियां और फल बिक रहे हैं.

हरी सब्जियों के दामों में वृद्धि
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 7:48 PM IST

रांची: चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण बाजार में हरी सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ओलावृष्टि से काफी फसल बर्बाद हो गए थे, जिस वजह से फसलों के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ दिन पहले तक स्सते दर पर बिकने वाली सब्जियां और फल बाजार में बहुत महंगे दाम पर बिक रहे हैं.

राजधानी की सब्जी मंडियों में इन दिनों सब्जी के भाव में 2 गुना तक वृद्धि हुई है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार गर्मी बढ़ने और ओलावृष्टि होने से राजधानी समेत झारखंड बंगाल के उत्पादन में काफी कमी हुई है. कई सब्जियां प्राकृतिक मार से खेत में ही सड़ गई.

देखें स्पेशल पैकेज

ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पीएम से की मुलाकात, दोबारा पीएम बनने पर दी बधाई

वहीं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दाम बढ़ने का सिलसिला पूरा गर्मी भर रहेगा. नई फसल के बाद ही भाव में कमी आ सकती है. कोई भी सब्जी ₹40 किलो से कम नहीं मिल रही है. इसका सीधा असर मध्यम परिवार के लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 1 महीने पहले फूलगोभी ₹20 किलो बिक रहा था और अब ₹40 किलो बिक रहा है. उसी प्रकार ₹10 केजी बिकने वाले टमाटर आज 40 से 60 केजी बिक रहा है.
राजधानी में सब्जियां कहां से आती है

रांची जिला सब्जी उत्पादन में काफी अव्वल है. सबसे ज्यादा सब्जी का उत्पादन रांची क्षेत्र के पिठोरिया इटकी नगड़ी ओरमांझी हरी सब्जी उत्पादन में मशहूर है.

क्या है किस सब्जी की कीमत

आसमान पर सब्जियों के दाम
सब्जी ₹ प्रति किलो
टमाटर 60
बोदी 40
झिंगी 30
परवल 50
फूलगोभी 50
शिमला मिर्च 80
लाल आलू 16
सफेद आलू 12
प्याज 16
धनिया पत्ता 80
कुंदरी 25
भिंडी 40
बंद गोभी 20
बैंगन 30
हरा मिर्च 80
अदरक 80
लहसुन 100
बीन 60
मूली 20
कटहल 40
नेनुआ 40
कद्दू 20
कोहड़ा 30
प्याज साग 30
पालक साग 20
लाल साग 20

रांची: चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण बाजार में हरी सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ओलावृष्टि से काफी फसल बर्बाद हो गए थे, जिस वजह से फसलों के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ दिन पहले तक स्सते दर पर बिकने वाली सब्जियां और फल बाजार में बहुत महंगे दाम पर बिक रहे हैं.

राजधानी की सब्जी मंडियों में इन दिनों सब्जी के भाव में 2 गुना तक वृद्धि हुई है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार गर्मी बढ़ने और ओलावृष्टि होने से राजधानी समेत झारखंड बंगाल के उत्पादन में काफी कमी हुई है. कई सब्जियां प्राकृतिक मार से खेत में ही सड़ गई.

देखें स्पेशल पैकेज

ये भी पढ़ें-राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पीएम से की मुलाकात, दोबारा पीएम बनने पर दी बधाई

वहीं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दाम बढ़ने का सिलसिला पूरा गर्मी भर रहेगा. नई फसल के बाद ही भाव में कमी आ सकती है. कोई भी सब्जी ₹40 किलो से कम नहीं मिल रही है. इसका सीधा असर मध्यम परिवार के लोगों की जेब पर पड़ रहा है. 1 महीने पहले फूलगोभी ₹20 किलो बिक रहा था और अब ₹40 किलो बिक रहा है. उसी प्रकार ₹10 केजी बिकने वाले टमाटर आज 40 से 60 केजी बिक रहा है.
राजधानी में सब्जियां कहां से आती है

रांची जिला सब्जी उत्पादन में काफी अव्वल है. सबसे ज्यादा सब्जी का उत्पादन रांची क्षेत्र के पिठोरिया इटकी नगड़ी ओरमांझी हरी सब्जी उत्पादन में मशहूर है.

क्या है किस सब्जी की कीमत

आसमान पर सब्जियों के दाम
सब्जी ₹ प्रति किलो
टमाटर 60
बोदी 40
झिंगी 30
परवल 50
फूलगोभी 50
शिमला मिर्च 80
लाल आलू 16
सफेद आलू 12
प्याज 16
धनिया पत्ता 80
कुंदरी 25
भिंडी 40
बंद गोभी 20
बैंगन 30
हरा मिर्च 80
अदरक 80
लहसुन 100
बीन 60
मूली 20
कटहल 40
नेनुआ 40
कद्दू 20
कोहड़ा 30
प्याज साग 30
पालक साग 20
लाल साग 20
Intro:रांची
बाइट--बिसुन साहू सब्जी विक्रेता
बाइट--खरीदार
बाइट--खरीदार

चिलचिलाती धूप और गर्मी के कारण राजधानी रांची की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। वही गर्मी के मौसम के कारण बाजार में हरी सब्जियों के दामों पर आग लगी हुई है। कुछ दिन पहले ₹10 केजी बिकने वाले टमाटर आज ₹60 केजी बिक रहे हैं। हालत या इसलिए हो रहा है बाजार की हालत ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार मौसम के कारण किसानों को चौतरफा मार हुई है कुछ दिन पहले ओलावृष्टि से काफी फसल बर्बाद हो गए तो वही गर्मी के मौसम के कारण चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में बड़ी मुश्किल से किसान अपने फसल तक पानी पहुंचा रहे हैं और आगे फसल तो गर्मी के मौसम के कारण ही सो गया है। जानते हैं पिछले साल इस सीजन में हरी सब्जी की क्या कीमत थी और इस बार हरी सब्जी में कितनी बढ़ोतरी हुई है स्पेशल रिपोर्ट


Body:राजधानी की सब्जी मंडियों में इन दिनों सब्जी के भाव में 2 गुना तक वृद्धि हुई है सब्जी विक्रेताओं के अनुसार गर्मी बढ़ने और ओलावृष्टि होने से राजधानी समेत झारखंड बंगाल के उत्पादन में काफी कमी हुई है कई सब्जियां प्राकृतिक मार से खेत में ही सड़ गई। इसी कारण सब्जियों के दाम डेढ़ से 2 गुना तक बढ़ गया है वही सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दाम बढ़ने का सिलसिला पूरा गर्मी भर रहेगा नई फसल के बाद ही भाव में कमी आ सकती है कोई भी सब्जी ₹40 किलो से कम नहीं मिल रहा है इसका सीधा असर मध्यम परिवार के लोगों की जेब पर पड़ रहा है 1 माह पहले फूलगोभी ₹20 किलो बिक रहा था और ₹40 किलो बिक रहा है ठीक उसी प्रकार ₹10 केजी बिकने वाले टमाटर आज 40 से 60 केजी दिख रहा है।


Conclusion:क्या है किस सब्जी की कीमत

टमाटर 40-60 केजी
बोदी-40
झिंगी 30
खीरा 20
परवल 50
गाजर 60
आम 30
फूलगोभी 40-50
शिमला 80-100
लाला आलू 16-20
सफेद आलू 12-15
प्याज 16-20
धनिया पत्ता 80-100
बीट 40
कुंदरी 25
भिंडी 40
बंद गोभी 20
बैंगन 30
हरा मिर्च 80
अदरक 80
लहसुन 100
बीन 60
मूली 20
कटहल 40
केला 80
नेनुआ 40
नींबू 3 पीस 10
कद्दू 20
कोहड़ा 30
प्याज साग 30
पालक साग 20
लाल साग 20

कुदरत सब्जी विक्रेता से ली गई है


राजधानी में सब्जियां कहां से आती है

रांची जिला सब्जी उत्पादन में काफी अव्वल है सबसे ज्यादा सब्जी का उत्पादन रांची क्षेत्र के पिठोरिया इटकी नगड़ी ओरमांझी हरी सब्जी उत्पादन में मशहूर है पर हाल में हुई आंधी बारिश ओलावृष्टि से कई फसल बर्बाद हो गए जिस कारण पिठोरिया इट की नगरी से आने वाले सब्जियां भी अब राजधानी में महंगे दामों पर बिक रही है जिसका सीधा असर साफ राजधानी के सब्जी बाजारों पर दिख रही है
Last Updated : Jun 1, 2019, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.