ETV Bharat / state

Union Budget 2019: आम लोगों को बड़ी राहत, 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री - यूनियन बजट 2019

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट अगले वित्तीय वर्ष के 4 महीने के लिए है. इस बजट में सरकार ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है.

author img

By

Published : Feb 1, 2019, 1:09 PM IST

दिल्ली/रांचीः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट अगले वित्तीय वर्ष के 4 महीने के लिए है. इस बजट में सरकार ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है.

इसके तहत सरकार ने आमलोगों को 5 लाख रुपये तक की इनकम फ्री की है. अब पांच लाख की कमाई वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, 6.50 लाख रुपये की सेविंग भी अब टैक्स फ्री हो गई है. पहले 2.5 लाख रुपये तक की ही टैक्स फ्री थी.

टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग लंबे अर्से से हो रही थी. लेकिन चुनावी साल में सरकार ने आम लोगों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. जमा-पूंजी पर 40 हजार रुपये तक कोई टीडीएस नहीं लगेगा.

दिल्ली/रांचीः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट अगले वित्तीय वर्ष के 4 महीने के लिए है. इस बजट में सरकार ने आमलोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है.

इसके तहत सरकार ने आमलोगों को 5 लाख रुपये तक की इनकम फ्री की है. अब पांच लाख की कमाई वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, 6.50 लाख रुपये की सेविंग भी अब टैक्स फ्री हो गई है. पहले 2.5 लाख रुपये तक की ही टैक्स फ्री थी.

टैक्स स्लैब में बदलाव की मांग लंबे अर्से से हो रही थी. लेकिन चुनावी साल में सरकार ने आम लोगों के लिए अपना पिटारा खोल दिया है. जमा-पूंजी पर 40 हजार रुपये तक कोई टीडीएस नहीं लगेगा.

Intro:2019 के चुनावी दंगल का बिगुल बज चुका है तमाम पाटिया अपने अपने खेमे में अपने पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं इसी चुनावी दंगल में राष्ट्रीय जनता पार्टी द्वारा गांव गांव तक राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा लालू प्रसाद यादव की विचारधारा विचार धारा से जोड़ने के लिए लालू संदेश यात्रा रथ रवाना कर दिया गया है इस रथ का नाम ही है "लालू संदेश रथ" आरजेडी के बैनर पोस्टर से आधुनिक तरीके से यह बना बस लोगों को लालू प्रसाद यादव के विचार धारा से जोड़ने का काम करेगी, जिसका शुभारंभ आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना कर दिया है प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी से खास बातचीत किए संवादाता विजय कुमार गोप ने और जाना कि इस बस में क्या है खासियत और किस तरह से लोगों को आरजेडी के प्रति विश्वास दिलाने का काम करेगी


Body:याचना नहीं अब रण होगा।रणभूमि में ही दर्शन होगा।। राष्ट्रीय जनता दल झारखंड "लालू संदेश यात्रा" मेरा जात लालू के संदेश के साथ ही तीन सवालों को लेकर जनता के बीच आए हैं (1) झारखंड में जो अंधेरगर्दी व कारपोरेट राज चल रहा है चलता रहेगा क्या?(2) झारखंड में जो चल रहा है-भाजपा हमें चलता रहेगा क्या?(3) झारखंड जो जल रहा है जलता रहेगा क्या? इसका जवाब है नहीं, नहीं, नहीं.... अब और नहीं चलेगा । हमें कमर कसना होगा,संकल्प लेना होगा, या झूठ,लूट,सूट,बूट की सरकार को हटाना है। अपनी मिट्टी, जल, जंगल, जमीन, आदिवासियों,मूलवासियों,पिछड़े,दलित,अल्पसंख्यक,गरीब,अगड़ों के मान-सम्मान पहचान और उत्थान के लिए,केंद्र और राज्य की जुमलेबाज अखबार टीवी से प्रचार पर सवार होकर आई इस सरकार को राज्य और केंद्र से सदा सदा के लिए विदाई देना होगी।


Conclusion:प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह लालू संदेश रथ झारखंड के तमाम जिले गांव और कस्बे के कोने कोने तक जाएगी और सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने का काम करेगी आज 1 फरवरी से पहले चरण में गढ़वा पलामू चतरा लातेहार कोडरमा गिरिडीह यानी 6 जिलों में या लालू संदेश रथ घूमेगी। और इसके साथ 3 संसदीय क्षेत्र में लालू के संदेश कि लोगों को बताने का काम करेगा। इस रथ का नाम है "लालू संदेश रथ" इस रथ के माध्यम से युवा वर्ग को सबसे ज्यादा प्रभावित करने का काम किया जाएगा यही कारण है कि इस लालू संदेश रथ का नाम युवा चेतना संदेश भी रखा गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.