रांची: झारखंड में 4 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ. सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए थे. इसके बावजूद नक्सलियों ने वोटरों में खौफ पैदा करने के लिए दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. यह घटना रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र की है. हालांकि यह इलाका खूंटी लोकसभा क्षेत्र में आता है.
जानकारी के अनुसार तमाड़ थाना के आराहंगा पंचायत के बान्दूडी गांव में नक्सलियों ने दो ट्रक्टर में आग लगा दिया. माओवादियों ने घटनास्थल पर कई पोस्टर भी छोड़े, पोस्टर में लिखा था - सावधान! आगे जाना खतरा है और गली गली में शोर है वोट बाज पार्टी चोर है. घटना आज लगभग दिन के एक बजे के आस पास की है.
आराहंगा पंचायत के लोगों को वोट देने के लिए उसी रास्ते से बिजयगीरी आना था, लेकिन नक्सलियों के दहशत से काफी लोग वोट भी नहीं दे पाए. आज चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशीष बत्रा ने इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नक्सली चाहते थे कि लोग वोट देने ना आएं. इसके बावजूद लोग वोट देने पहुंचे.
आईजी आशीष बत्रा के मुताबिक नक्सलियों ने जिस ट्रक्टर को फूंका था, वह ग्रामीण की ही थी. फिलहाल पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.