रांची: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों की ओर से हुए कायराना हमले की निंदा करते हुए राजभवन में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया.
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश को अपने जवानों की वीरता पर गर्व है. उन्होंने इस दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. शोक सभा में राज्यपाल के प्रधान सचिव सत्येंद्र सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं. इसमें झारखंड के गुमला के विजय सोरेंग भी हैं वह सीआरपीएफ के 82वीं बटालियन में तैनात थे.