रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर दी गई है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से पार्किंग स्थल में पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही पार्किंग स्थल तक वाहनों के पहुंचने का मार्ग भी निर्धारित कर दिया गया है.
इस बारे में रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
क्या रहेगा रुट ?
ट्रैफिक प्लान के अनुसार जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा,खूंटी और सिमडेगा की ओर से आने वाली गाड़ियां तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखंड मंत्रालय होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्क होंगी. कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकरो और धनबाद की ओर से आने वाली गाड़ियां बूटी मोड़, रिम्स चौक, एसएसपी आवास,रणधीर वर्मा, हॉट लिप्स चौक से रातू रोड होते हुए बिरसा चौक के रास्ते प्रभात तारा मैदान जाएंगी. नए विधानसभा के मैदान में भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वहीं लोहरदगा, गुमला, पलामू , गढ़वा चतरा की ओर से आने वाली गाड़ियां काठीटांड से रिंग रोड होते हुए नया सराय रोड के रास्ते नवनिर्मित विधानसभा मैदान में पार्क होंगी.
कहां-कहां बना है पार्किंग स्थल ?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच को लेकर स्टेडियम के पास प्रभात तारा मैदान, एचईसी, जेएलएन स्टेडियम, मियां मार्केट, सरस्वती विद्या मंदिर, ब्रह्मचारी आश्रम मैदान और सखुआ मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
बाइक दस्ता की तैनाती
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाइक दस्ता की भी तैनाती की गई है. सभी बाइक दस्ते को निर्देश दिया गया है कि वे पार्किंग स्थल का मुआयना करेंगे और लोगों को वैकल्पिक मार्ग के बारे में जानकारी देंगे.