रांचीः सुबोधकांत सहाय आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले वो दिउड़ी मंदिर गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी की. दोनों जगह उन्होंने जीत की दुआ मांगी.
इस मौके पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि एक महासंग्राम के लिए निकला हूं. इसीलिए मजार पर माथा टेका और देवी के दर्शन किये. यह एक वैचारिक लड़ाई है. जिसमें जीत मेरी सुनिश्चित है.
रांची संसदीय सीट के लिए हो रहा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस बार एक तरफ जहां महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा से संजय सेठ, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मौजूदा सांसद रामटहल चौधरी मैदान में हैं.