रांची: राजधानी रांची के कांके स्थित एनएन घोष बी.एड कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं बुधवार को कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी भी की. मौके पर मौजूद छात्रों ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही के चलते नहीं मिल पा रही है.
विद्यार्थियों की माने तो फॉर्म फिल अप करने के वक्त कॉलेज प्रबंधन की ओर से बी.एड वोकेशनल का फॉर्म फिलअप कर दिया गया. जबकि फॉर्म में बैचलर ऑफ एजुकेशन फिल करना था. फॉर्म फिलअप की गड़बड़ी की वजह से कल्याण विभाग द्वारा विद्यार्थियों को मात्र 9 हजार रुपए छात्रवृत्ति की राशि मिली. जबकि बैचलर ऑफ एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 38 हजार रुपये छात्रवृत्ति का प्रधान सरकार की तरफ से है.
ये पूरी गड़बड़ी कॉलेज प्रबंधक की ओर से की गई है. कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही की वजह से बहुत से छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई करने से वंचित हो जाएंगे. इसलिए छात्रों की मांग है कि इस लापरवाही का खामियाजा कॉलेज प्रबंधक ही भुगतान करे. छात्रों की मांग है कि आने वाले सेमेस्टर में उनकी फीस से राशि को माफ किया जाए. वहीं, एनएन घोष के प्रिंसिपल ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट प्रबंधक को भेज दी गई है. जल्दी कोई हल निकाला जाएगा.