रांची/पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार तानाशाह सरकार है. यह सरकार राजद सुप्रीमो लालू यादव को मारना चाहती है. सरकार अस्पताल में जहर देकर लालू यादव को मारना चाहती है. अगर ऐसा होता है, तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे.
राबड़ी ने कहा कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी को लालू से मिलने गए थे. लेकिन उन्हें लालू से नहीं मिलने दिया गया. अगर उन्हें कुछ होता है तो बिहार की जनता सड़कों पर उतर आएगी. झारखंड की गरीब जनता सड़क पर उतर आएगी.
जहर देकर मारना है तो मार दो
- राबड़ी ने बयान देते हुए कहा कि
- मौजूदा सरकार तानाशाह है.
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार पागल हो गई है.
- हफ्ते में तीन बार ही लालू जी से मिलने दिया जा रहा है.
- आज शनिवार को उनसे किसी को मिलने नहीं दिया गया.
- अगर जहर देकर मारना है, तो मार दे दोनों सरकार.
- जो भी करना है कर दें सरकार.
- राबड़ी ने कहा हम चाहते हैं कि सभी लोगों के सामने लालू परिवार को खत्म कर दिया जाए. हम यही चाहते हैं. मगर ऐसी तानाशाही नहीं चलेगी.
बता दें कि शनिवार को रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से किसी से मुलाकात नहीं कर पाए. इस बाबत बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है. विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जेल अधीक्षक के आदेशानुसार उनसे मुलाकात करने का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है. विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए दिनांक 20.4.2019 को सजावार बंदी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का कार्यक्रम बंद करने का आदेश जेल अधीक्षक ने दिया है.