रांची: खरीफ फसल को लेकर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किसानों के लाभ को देखते हुए कई वादे भी किए है. वहीं, खरीफ बीज का वितरण भी किसानों के बीच जल्द से जल्द किया जाएगा.
कृषि, पशु एवं सहकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन रांची के धुर्वा स्थित गव्य विकास निदेशालय सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह मौजूद रहें. वहीं, कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के कृषि से संबंधित एक्सपर्ट एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे. रणधीर सिंह ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से राज्य के किसानों के बीच व्यापक रूप से प्रचार करने के लिए अधिकारियों को मार्गदर्शन देकर गांव के किसानों तक योजना को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को सुविधा कृषि पशुपालन विभाग की ओर से दी जा रही है.
रणधीर सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष में जो 129 ब्लॉकों में सुखाड़ की स्थिति हुई थी. जिसे देखते हुए भारत सरकार से आपदा की मांग की गई थी. वह156 करोड़ की राशि भारत सरकार की ओर दे दी गई है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से 90 करोड़ की राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि ये सारे पैसे अनुपूरक बजट के बाद जिला के उपायुक्तों के पास चला जाएगा. जिसके बाद ये पैसे किसानों के खाते में चला जाएगा. वहीं, प्रधानमंत्री फसल बीमा जो किसान कराए थे, वह पैसा भी किसान तक सरकार भेजने का काम करेगी. वहीं, इस साल भी खरीफ बीज का वितरण किसानों के बीच जल्द से जल्द किया जाएगा. जिसमें 1000 क्विंटल से ज्यादा बीज वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप इरिगेशन के लिए 143 करोड़ की राशि दी जा रही है.