रांची: स्मार्ट साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का ट्रायल शनिवार से शुरू हो गया है. स्मार्ट साइकिल के प्रति लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मार्च के पहले सप्ताह से लोगों को सेहत की सवारी करने का मौका मिलेगा. अलबर्ट एक्का चौक के पास बने साइकिल डॉक पर 20 साइकिल रखे गए हैं. वहीं मोरहाबादी मैदान में स्मार्ट साइकिल के ट्रायल के दौरान स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट दो फेज में शुरू होगी. पहले फेज में 60 स्टैंड पर 600 साइकिल से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मार्च के पहले सप्ताह में होगी. इसके बाद दूसरे फेज में फिर 60 स्टैंड पर 600 साइकिल की सेवा शुरू की जाएगी.
स्मार्ट साइकिल की राइडिंग फीस
शुरुआती 30 मिनट मुफ्त में कर सकेंगे सवारी.
इसके बाद 1 घंटे सवारी के लिए 5 रुपये.
2 घंटे के लिए देने होंगे 15 रु.
2 घंटे तक की सवारी के बाद 10 प्रति घंटे के हिसाब से लगेगा अतिरिक्त किराया.
मोबाइल एप के जरिये मिलेगी मेंबरशिप
स्मार्ट साइकिल की सवारी करने के लिए लोगों को मोबाइल एप से सदस्यता लेनी होगी. जिसके तहत 1 दिन के लिए 30 रुपये, 1 महीने के लिए 200 रुपये और 1 साल के लिए 1 हजार रुपये चुकाने होंगे.
समस्या आने पर यहां कर सकते हैं शिकायत
साइकिल स्टैंड में 24 घंटे साइकिल उपलब्ध होंगे. साइकिल लेकर निकलने के बाद अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो उसे दूर भी किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने मोबाइल नंबर 9727247247 जारी किया है.
फेज 1 में इन स्टेशनों से होगी साइकिल की सवारी
चांदनी चौक, सीएमपीडीआई, रिलायंस मार्ट के पास, जवाहर नगर, सिदो-कान्हू पार्क, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, रांची कॉलेज, मोरहाबादी पथ निर्माण प्रमंडल कार्यालय, चिल्ड्रेन पार्क मोरहाबादी, फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, टीआरआई के सामने, भास्कर कांप्लेक्स, करमटोली चौक, जेल रोड, जेल मोड़, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, रांची वीमेंस कॉलेज, जीएंडएच हाई स्कूल, प्लाजा चौक, वुड लैंड शोरूम, रोहिनी टावर, लालपुर चौक, बिरसा स्मृति पार्क, इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस कोकर, क्रॉस वर्ल्ड सर्कुलर रोड, डंगरा टोली, एसआरएस सिनेमा, पुरुलिया रोड साइंस सिटी, संत जोन्स स्कूल, उर्दू स्कूल, विक्रांत चौक, संत बनरबस हॉस्पिटल, बहु बाजार चौक, मुंडा चौक, क्लब रोड, सिटी सेंटर क्लब रोड, कडरू मोड़, रोस्पा टावर, चर्च कांप्लेक्स, एकरा मस्जिद, अंजुमन प्लाजा, हनुमान मंदिर एमजी रोड, सेवा सदन, अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, रांची यूनिवर्सिटी, वेंडर मार्केट, निगम कार्यालय, कचहरी चौक, आरआरडीए कांप्लेक्स, रेडियम रोड, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड, जज कॉलोनी, आईआईएम, निगम पार्क व नक्षत्र वन.