ETV Bharat / state

लालू से मिल शरद यादव ने किया PM मोदी पर हमला, कहा- फौज के पीछे छिप कर न करें राजनीति - रांची

लालू यादव से मिलने के बाद शरद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने बोला की पीएम मोदी फौज के पीछे छिपकर राजनीति कर रहे हैं.

शरद यादव, अध्यक्ष, लोकतांत्रिक जनता दल
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 5:14 PM IST

रांची: लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. लालू से मुलाकात के बाद शरद यादव ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. यादव ने कहा कि अमित शाह और मोदी के नेतृत्व में देश तबाही के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर सेना के पीछे छिप कर राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

लालू यादव से लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद शरद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर-मस्जिद पर राजनीति कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फौज के पीछे छिप कर राजनीति कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा पर आज गंभीर संकट है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक आतंकियों के पास कहां से आए जबकि जम्मू कश्मीर में सबसे मजबूत इंटेलिजेंस है.

देखें वीडियो

शरद यादव ने कहा कि समय आने पर सरकार के कामों पर जवाब दिया जाएगा. चाहे वह मॉब लिंचिंग का मामला हो या फिर मोदी सरकार द्वारा किए गए 42 वादे जिनमें से उन्होंने एक भी पूरे नहीं किए. यादव ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन फौज के पीछे राजनीति नहीं करनी चाहिए. चाहे वह सरकार हो या फिर विपक्ष.

वहीं, उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा है कि विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश की जाएगी. सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के तमाम नेता लगातार लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंच रहे हैं. इसके पहले आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित वाम दलों के नेता भी लालू से मिलने रिम्स पहुंचे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शनिवार को राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे थे.

रांची: लोकतांत्रिक जनता दल अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे. लालू से मुलाकात के बाद शरद यादव ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. यादव ने कहा कि अमित शाह और मोदी के नेतृत्व में देश तबाही के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने पीएम मोदी पर सेना के पीछे छिप कर राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

लालू यादव से लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद शरद यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर-मस्जिद पर राजनीति कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फौज के पीछे छिप कर राजनीति कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा पर आज गंभीर संकट है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक आतंकियों के पास कहां से आए जबकि जम्मू कश्मीर में सबसे मजबूत इंटेलिजेंस है.

देखें वीडियो

शरद यादव ने कहा कि समय आने पर सरकार के कामों पर जवाब दिया जाएगा. चाहे वह मॉब लिंचिंग का मामला हो या फिर मोदी सरकार द्वारा किए गए 42 वादे जिनमें से उन्होंने एक भी पूरे नहीं किए. यादव ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन फौज के पीछे राजनीति नहीं करनी चाहिए. चाहे वह सरकार हो या फिर विपक्ष.

वहीं, उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा है कि विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश की जाएगी. सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के तमाम नेता लगातार लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंच रहे हैं. इसके पहले आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित वाम दलों के नेता भी लालू से मिलने रिम्स पहुंचे. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शनिवार को राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे थे.

Intro:रांची.लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव ने वर्तमान मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सरकार में देश के हालात बद से बदतर हो गए हैं और देश तबाही की ओर जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में आंतरिक सुरक्षा पर बहस नहीं हो रही है। बल्कि फौज के पीछे छिपकर राजनीति की जा रही है।




Body:दरअसल शनिवार को शरद यादव राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में मिलने पहुंचे थे। उन्होंने स्वास्थ्य समेत देश में चल रहे महागठबंधन के कवायत को लेकर लालू यादव से चर्चा की है। लेकिन इससे ज्यादा देश के मुद्दे को लेकर उनकी बात हुई है। उन्होंने कहा कि देश में आंतरिक सुरक्षा पर बहस नहीं हो रही है। बाहरी आतंकवाद के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा वर्तमान में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना आंतरिक सुरक्षा के लेप्स का ताजा उदाहरण है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि आखिर वहां एक्सप्लोसिव कहां से आए जबकि जम्मू कश्मीर में सबसे मजबूत इंटेलिजेंस है।उन्होंने कहा कि आतंकवाद कोई नई लड़ाई नहीं है। लेकिन वर्तमान में इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि समय आने पर सरकार के कामों का जवाब दिया जाएगा। चाहे वह मॉब लिंचिंग का मामला हो या फिर मोदी सरकार द्वारा किए गए 42 वादे। जिनमें से उन्होंने एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं और हालात यह है कि फौज के पीछे छिपकर राजनीति की जा रही है। देश की जनता को हम इसे समझाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर मस्जिद के पीछे छिपकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का संविधान है। सरकारें आती और जाती हैं। लेकिन फौज के पीछे राजनीति करना नहीं चाहिए।चाहे वह सरकार हो या फिर ओपोजिशन।



Conclusion:वहीं राहुल गांधी को देश का नेता मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी दल है। इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है। वहीं उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा है कि जल्द ही सारा सच सामने आ जाएगा और विपक्ष गोलबंद करने का प्रयास पहले भी किया गया है और इस बार फिर किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.