नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से जेवीएम सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी ने मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच सीट बंटवारे और उनके चयन पर बातचीत हुई. इसके बाद जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने भी साथ में बैठक की.
बैठक के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में कौन सी पार्टी कितनी सीटों और किन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला हो गया है. होली के बाद झारखंड में इसका ऐलान शिबू सोरेन की मौजूदगी में किया जाएगा. आरपीएन सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश है कि होली से पहले सभी सीटों की घोषणा कर दें. बैठक में फैसला लिया गया कि कोडरमा सीट छोड़कर वामदल किसी एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहेगी तो उसपर विचार किया जाएगा.
वहीं, बाबू लाल मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात अच्छी रही और वह संतुष्ट हैं, अब कुछ दिन में सभी सीटों की घोषणा हो जाएगी. इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा को देश से लेकर कई राज्यों में भी सत्ता से बाहर करना है. जनता भाजपा से परेशान है हम लोगों को मिलकर लंबी लड़ाई लड़नी है.
हालांकि, सूत्रों के अनुसार वामदल अगर महागठबंधन में नहीं आता है, तो झारखंड में कांग्रेस 7, जेएमएम 4, जेवीएम 2 और राजद 1 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. जेएमएम को राजमहल, दुमका, गिरिडिह, जमशेदपुर सीट मिल सकती है. वहीं, जेवीएम को गोड्डा और कोडरमा सीट मिल सकती है. राजद को चतरा सीट दी जा सकती है. इसके साथ ही कांग्रेस को हजारीबाग, पलामू, चाईबासा, धनबाद, रांची, लोहरदगा, खूंटी सीट मिल सकती है.