रांची: भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने खादी बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उद्योग विभाग ने उनके इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है. संजय सेठ 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने वाले हैं.
पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे संजय सेठ की स्कूली शिक्षा रांची के संत जॉन्स स्कूल से हुई है. उन्होंने कानपुर के डीएवी कॉलेज से बीकॉम में स्नातक किया. संजय सेठ छात्र जीवन से ही आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में जुड़े रहे. भारतीय जनता पार्टी में उनकी सक्रियता की वजह से उन्हें महानगर भाजपा का अध्यक्ष पद भी मिला. वह प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता भी रहे.
रांची लोकसभा सीट को भाजपा का परंपरागत सीट कहा जाता है लेकिन इस बार वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी की ओर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन गए हैं. कांग्रेस ने रांची लोकसभा सीट से सुबोध कांत सहाय को प्रत्याशी बनाया है.