रांची: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास अलग-अलग जगहों पर भी मिलाकर अधिकतम 5 एकड़ तक जमीन होगी उसे प्रति एकड़ 5000 के हिसाब से 25000 रुपए मिलेंगे. यह राशि डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में सीधे जाएगी.
किसको नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
जिस किसान के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन होगी उसे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा. यदि किसी किसान परिवार का कोई सदस्य संवैधानिक पद धारक रहा हो, मसलन परिवार का कोई सदस्य मंत्री हो या पूर्व मंत्री रहा हो, सांसद हो या पूर्व सांसद रहा हो, नगर निगम के अध्यक्ष पद पर रहा हो, सरकारी नौकरियों में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी को छोड़कर किसी पद पर हो तथा जिस परिवार का मासिक पेंशन 10,000 से अधिक हो, जिस परिवार का सदस्य वकील, डॉक्टर या चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट हो और उसने इस योजना के लागू होने से पूर्व इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया हो, उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा.
योजना का लाभ लेने के लिए किन प्रक्रिया से गुजरना होगा
कृषि सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि लैंड रिकॉर्ड के आधार पर ही किसानों को इसका लाभ मिलेगा. लैंड रिकॉर्ड की जो सूची तैयार की जा रही है उसकी जवाबदेही राजस्व विभाग और संबंधित जिलों के उपायुक्तों की होगी. जमीन के निर्धारण के लिए ग्राम सभा, पंचायत, प्रखंड, अंचल और जिला स्तर तक अलग अलग स्तर पर जांच की प्रक्रिया चलेगी.
अंत में उपायुक्त के स्तर पर उस लिस्ट को फाइनल किया जाएगा. उसी लिस्ट के आधार पर उपायुक्त को सरकार के स्तर पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी और वह राशि सीधे संबंधित किसानों के खाते में भेजी जाएगी. कृषि सचिव ने कहा कि इस साल जून महीने से इस राशि को किसानों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.