रांची: राजधानी के रेडिसन ब्लू होटल में आतंकी हमले की सूचना पर एटीएस की टीम ने पूरे होटल को घेर लिया. आसपास की बिल्डिंगों पर एटीएस के स्नाइपर आतंकियों को निशाना बनाने के लिए तैयार हो गए. थोड़ी ही देर में एटीएस की टीम ने होटल के अंदर घुसे चार आतंकियों में से दो को मार गिराया और दो को जिंदा पकड़ लिया. एटीएस की इस कार्रवाई में होटल में मौजूद देश और विदेश के टूरिस्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
बता दें कि राजधानी के रेडिसन ब्लू होटल में आतंकी हमले से निपटने की तैयारी को लेकर एटीएस के जवानों ने मॉक ड्रिल किया. इस मॉक ड्रिल अभियान में 40 से अधिक एटीएस के जवान शामिल रहे. ये ड्रिल किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया गया.
वर्तमान में कहीं भी आतंकी हमला हो सकता है. इसको लेकर एटीएस की टीम कितनी अलर्ट है. इसी को परखने के लिए रांची के सबसे बड़े होटल रेडिसन ब्लू में आतंकी हमले को लेकर मॉक ड्रिल किया गया.