नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और कोडरमा से सांसद रविन्द्र राय ने कहा कि झारखंड में बीजेपी का उम्मीदवार कौन-कौन होगा इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है. इसबार झारखंड में बीजेपी में किसको टिकट नहीं मिलेगा इसका निर्णय भी राष्ट्रीय नेतृत्व को ही करना है. बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में सब नेताओं के कार्यो की रिपोर्ट रहती है, पार्टी जब भी जो फैसला लेती है वो भरोसेमंद ही रहता है.
सूत्रों के अनुसार और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसबार रांची, कोडरमा, चतरा में बीजेपी नए प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है, इसपर रविंद्र राय ने कहा कि अभी पार्टी ने कुछ भी औपचारिक एलान नहीं किया है तो कैसे कोई कह सकता है कि कुछ सीटों पर नए लोगों को मौका दिया जाएगा.
रविन्द्र राय ने कहा कि न मैं बीजेपी से नाराज हूं, न मैंने जेवीएम से संपर्क की कोशिश की, मैं शुरू से बीजेपी में हूं और रहूंगा. मेरा वर्तमान भी बीजेपी है और भविष्य भी बीजेपी. पार्टी से मैं लंबे समय से बना हुआ हूं, कुछ लोग गलतफहमी फैला रहे हैं कि मैं दूसरे पार्टी के संपर्क में हूं.