रांची: राजधानी में एक ही मंच पर बीजेपी के वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरीय कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय दिखे. सरहुल पूर्व संध्या समारोह के दौरान दोनों ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया. एक ही मंच पर दिखे जाने को लेकर आश्चर्य इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दोनों रांची संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें-पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफल हुए प्रियांक किशोर, हासिल किया 274वां रैंक
हालांकि बीजेपी से टिकट काटे जाने के बाद वर्तमान सांसद रामटहल चौधरी निर्दलीय लड़ने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को वो निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बीजेपी के पास अभी तक रांची संसदीय क्षेत्र के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वो जब सत्ता में रहे तब भी जनता के बीच काम किया और जनता की सेवा करते रहे हैं. इस बार की लड़ाई कोई व्यक्तिगत सुबोधकांत की लड़ाई नहीं है. भ्रष्टाचार और झूठ से जूझ रहे तमाम जनता की लड़ाई है. साथ ही कहा कि मोदी द्वारा जो फरेब और झूठे वादे किए हैं, उसकी लड़ाई है.
दो नेता को एक ही मंच में देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन एक ही संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रचार के लिए अगर एक मंच में दोनों दिखे तो थोड़ा जरूर आश्चर्य पैदा होता है. हालांकि बीजेपी से टिकट काटे जाने पर रामटहल चौधरी थोड़ा बीजेपी से जरूर नाराज हैं. उन्होंने कहा है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.