रांची: राजधानी रांची में बुंडू के सोनाहातु में सोमवार को फिर मौसम ने करवट ली. बादल छाने के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई. इसके बाद अचानक झमाझम बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि होने लगी. करीब पांच मिनट तक ओले गिरे.
तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से बुंडू और सोनाहातु के ग्रामीण इलाकों में खपड़ैल मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, दूसरी तरफ भीषण गर्मी के कारण बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
हालांकि ओलावृष्टि के दौरान काफी छोटे आकार के ओले गिरे. इससे खेत में खड़ी फसल को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.