गुमला: जिले में खराब विद्युत आपूर्ति के खिलाफ सोमवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने धरना दिया. हाथों में पोस्टर लेकर बिजली विभाग के खिलाफ टॉवर चौक पर बैठकर सांकेतिक प्रदर्शन किया.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सभी ने जिलेवासियों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति देने की मांग की. वहीं, सदस्यों ने अपनी मन की भड़ास निकालते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आड़े हाथ लेते हुए जवाब मांगा.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के साथ नेताओं के पास सरकारी शक्ति भी है बावजूद इसके उन्हें जनता की तकलीफों से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर चैंबर के सदस्य जनहित के मुद्दों को लेकर मुखर नहीं होते तो गुमला के लोग काफी तकलीफ में रहते.
चैंबर के सदस्यों का कहना है कि अगर जल्द ही गुमला में विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरती तो आने वाले दिनों में चैंबर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जिसमें बिजली विभाग में तालाबंदी और गुमला बंद का आह्वान भी किया जाएगा.