ETV Bharat / state

किराए के मकान में चल रहा था स्कूल, कमिटी ने गेट में जड़ा ताला

जिले के विद्यालय मंदिर के प्रांगण में भाड़ें के मकान में चलाया जा रहा था. जिसकी सालों से किराए नहीं देने पर मंदिर समिति ने मंगलवार को स्कूल मं ताला जड़ दिया. जिससे छात्र और शिक्षक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

author img

By

Published : Mar 5, 2019, 3:08 PM IST

किराए के मकान में चल रहा था स्कूल

साहिबगंज: जिले के शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअलस, शहर के कुलिपड़ा के कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक निजी भवन में कृष्णा नगर मध्य विद्यालय चल रहा था, लेकिन 1987 से अब तक भवन का किराया नहीं देने के कारण मंगलवार को स्कूल में ताला लगा दिया गया. जिससे स्टूडेंट और टीचर सभी सड़क पर आ गए.

किराए के मकान में चल रहा था स्कूल

स्कूल का प्रधानाध्यापक का कहना है कि 1987 से स्कूल का भाड़ा नहीं दिया गया है. मंदिर कमेटी का कहना है कि यह भवन मां दुर्गा के अंदर आता है और बच्चों का आना जाना मंदिर के प्रांगण से ही होता है जो पूजा कमेटी को नागवार गुजरता है.

मंदिर प्रबंधन समिति ने भवन का किराया नहीं देने के कारण मंगलवार को स्कूल में ताला लगा दिया. जिससे स्टूडेंट और टीचर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि जब छात्र और टीचर स्कूल पहुंचे तो गेट में ताला लगा देख परेशान हो गए और सड़क पर खड़ा होने को मजबूर हो गए. वहीं, बच्चों के मिड-डे मील से भोजन भी नहीं मिला.

इधर, डीईओ अर्जुन प्रसाद का कहना है कि दुर्गा मंदिर कमेटी के लोगों से बात की जा रही है कि सालों से अब तक शिक्षा विभाग भाड़ा के स्कूल भवन पर कैसे चला रही है. उन्होंने कहा फिलहाल ये जांच का विषय है. वहीं, पूजा कमेटी के लोग स्कूल खोलने को तैयार नहीं है. जिसके बाद मामले को उपायुक्त के समक्ष रखी जाएगी.

undefined

साहिबगंज: जिले के शिक्षा विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअलस, शहर के कुलिपड़ा के कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक निजी भवन में कृष्णा नगर मध्य विद्यालय चल रहा था, लेकिन 1987 से अब तक भवन का किराया नहीं देने के कारण मंगलवार को स्कूल में ताला लगा दिया गया. जिससे स्टूडेंट और टीचर सभी सड़क पर आ गए.

किराए के मकान में चल रहा था स्कूल

स्कूल का प्रधानाध्यापक का कहना है कि 1987 से स्कूल का भाड़ा नहीं दिया गया है. मंदिर कमेटी का कहना है कि यह भवन मां दुर्गा के अंदर आता है और बच्चों का आना जाना मंदिर के प्रांगण से ही होता है जो पूजा कमेटी को नागवार गुजरता है.

मंदिर प्रबंधन समिति ने भवन का किराया नहीं देने के कारण मंगलवार को स्कूल में ताला लगा दिया. जिससे स्टूडेंट और टीचर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि जब छात्र और टीचर स्कूल पहुंचे तो गेट में ताला लगा देख परेशान हो गए और सड़क पर खड़ा होने को मजबूर हो गए. वहीं, बच्चों के मिड-डे मील से भोजन भी नहीं मिला.

इधर, डीईओ अर्जुन प्रसाद का कहना है कि दुर्गा मंदिर कमेटी के लोगों से बात की जा रही है कि सालों से अब तक शिक्षा विभाग भाड़ा के स्कूल भवन पर कैसे चला रही है. उन्होंने कहा फिलहाल ये जांच का विषय है. वहीं, पूजा कमेटी के लोग स्कूल खोलने को तैयार नहीं है. जिसके बाद मामले को उपायुक्त के समक्ष रखी जाएगी.

undefined
Intro:भाड़ा पर चल रहा था सरकारी स्कूल, कमिटी ने आज दिया ताला जड़। पढ़ाई हुई बाधित,टीचर और स्टूडेंट सड़क को बनाया आशियाना।
स्टोरी-सहिबगंज- शिक्षा विभाग का एज बडा मामला सामने आया है शहर के कुलिपडा के कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक निजी भवन में कृष्णा नगर मध्य विद्यालय चल रहा था ।लेकिन 1987 से अब तक शिक्षा विभाग द्वारा भवन का भाड़ा नही दिय जाने से आज सुबह में स्कूल में ताला मार दिया गया। जिससे आये हुए स्टूडेंट और टीचर सभी सड़क पर आ गये। चुकी स्कूल बंद हो चुका है और मिडडे मील का समय हो चुका है ।बच्चों को भूख लग रही थी ।स्कूल कद टीचर ने मूढ़ी मंगवाकर खिलाया जा रहा था।
स्कूल का प्रधानाध्यापक का कहना है कि 1987 से स्कूल का भाड़ा नही दिया गया है। कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर कमेटी का कहना है कि या भवन मां दुर्गा के अंदर आता है यह निजी भवन है । 1987 से आज तक भाड़ा नहीं दिया गया है। और बच्चों का आना जाना मंदिर के प्रांगण से ही होता है जो पूजा कमेटी को नागवार गुजरता है। इसलिए शिक्षा विभाग भाड़ा दे या नहीं तो यहां से कहीं और बच्चों को ले जाकर पढ़ाये।
बाइट-अवनन्ति मिश्रा,प्रधानध्याक,
डियो अर्जुन प्रसाद का कहना है कि दुर्गा मंदिर कमेटी के लोगों से बात की जा रही है कि आज तक शिक्षा विभाग भाड़ा पर स्कूल भवन नहीं चलाती है ।लेकिन यह जांच का विषय है क्या मैटर है कहा कि अभी मैं नया नया साहिबगंज आया हूं मामले की जानकारी से अनभिज्ञ हु। लेकिन पूजा कमेटी के लोग अपने बातों पर अडिग है स्कूल खोलने को तैयार नहीं है देखते हैं क्या बात बनती है नहीं तो मामले को उपायुक्त के समक्ष रखी जाएगी।
बाइट-अर्जुन प्रसाद,डीओ, सहिबगंज।



Body:भाड़ा पर चल रहा था सरकारी स्कूल, कमिटी ने आज दिया ताला जड़। पढ़ाई हुई बाधित,टीचर और स्टूडेंट सड़क को बनाया आशियाना।
स्टोरी-सहिबगंज- शिक्षा विभाग का एज बडा मामला सामने आया है शहर के कुलिपडा के कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक निजी भवन में कृष्णा नगर मध्य विद्यालय चल रहा था ।लेकिन 1987 से अब तक शिक्षा विभाग द्वारा भवन का भाड़ा नही दिय जाने से आज सुबह में स्कूल में ताला मार दिया गया। जिससे आये हुए स्टूडेंट और टीचर सभी सड़क पर आ गये। चुकी स्कूल बंद हो चुका है और मिडडे मील का समय हो चुका है ।बच्चों को भूख लग रही थी ।स्कूल कद टीचर ने मूढ़ी मंगवाकर खिलाया जा रहा था।
स्कूल का प्रधानाध्यापक का कहना है कि 1987 से स्कूल का भाड़ा नही दिया गया है। कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर कमेटी का कहना है कि या भवन मां दुर्गा के अंदर आता है यह निजी भवन है । 1987 से आज तक भाड़ा नहीं दिया गया है। और बच्चों का आना जाना मंदिर के प्रांगण से ही होता है जो पूजा कमेटी को नागवार गुजरता है। इसलिए शिक्षा विभाग भाड़ा दे या नहीं तो यहां से कहीं और बच्चों को ले जाकर पढ़ाये।
बाइट-अवनन्ति मिश्रा,प्रधानध्याक,
डियो अर्जुन प्रसाद का कहना है कि दुर्गा मंदिर कमेटी के लोगों से बात की जा रही है कि आज तक शिक्षा विभाग भाड़ा पर स्कूल भवन नहीं चलाती है ।लेकिन यह जांच का विषय है क्या मैटर है कहा कि अभी मैं नया नया साहिबगंज आया हूं मामले की जानकारी से अनभिज्ञ हु। लेकिन पूजा कमेटी के लोग अपने बातों पर अडिग है स्कूल खोलने को तैयार नहीं है देखते हैं क्या बात बनती है नहीं तो मामले को उपायुक्त के समक्ष रखी जाएगी।
बाइट-अर्जुन प्रसाद,डीओ, सहिबगंज।



Conclusion:द्वबजकल्सबम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.