रांची/नई दिल्लीः विश्व योग दिवस के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताड़ासन का एनीमेटेड वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को ये पोस्ट किया है. पीएम मोदी 20 जून की शाम रांची आएंगे और 21 जून को विश्व योग दिवस पर योगासन कर देश-दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ताड़ासन से शरीर सभी प्रकार के योग आसनों के लिए तैयार हो जाता है. इस एनीमेशन में ताड़ासम के हर चरण की जानकारी और इसके फायदे भी बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें-राज्य सरकार ने नीति आयोग के समक्ष रखे कई सुझाव, कहा- साहिबगंज से ओडिशा के धमरा तक बने NH
रांची में होगा भव्य समारोह
विश्व योग दिवस के मौके पर रांची के प्रभात तारा मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत की लॉन्चिंग यहीं से की थी. केंद्र में दोबारा सरकार बनाने के बाज पीएम मोदी का ये पहला झारखंड दौरा होगा. विश्व योग दिवस के मौके पर मोदी यहां 50 हजार से ज्यादा लोगों को योग से जुड़ने और निरोग रहने का संकल्प दिलाएंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नायक भी मौजूद रहेंगे.
2014 से शुरू हुआ अभियान
साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया गया है. इसके बाद पिछले चार साल से दुनियाभर में 21 जून को विश्व योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
पहला समारोह 2015 में नई दिल्ली में और दूसरा समारोह 2016 में चंडीगढ़ में हुआ था. 2017 में तीसरा समारोह लखनऊ में और पिछले साल इसका आयोजन देहरादून में किया गया. अब पांचवां आयोजन रांची में किया जा रहा है.