रांची: भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के नाम पर दर्ज करा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा है कि भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने आज अपना स्पेस पावर के रूप में नाम दर्ज करा दिया है. अब तक अमेरिका, चीन और रूस को यह दर्जा प्राप्त था. अब भारत भी इस श्रेणी में खड़ा हो गया है.
इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लोगों ने इसकी प्रशंसा की साथ ही हर भारतीय इस उपलब्धि पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बता दें कि अंतरिक्ष महाशक्ति की श्रेणी में विश्व के सिर्फ तीन देश रूस, अमेरिका, चीन को स्पेस पावर का दर्जा प्राप्त था लेकिन अब भारत भी इस श्रेणी में शामिल हो गया है.
अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ आर्बिट में एक लाइव सैटलाइट को मार गिरा कर यह उपलब्धि हासिल की गई है. तीन मिनट में ही यह सफलतापूर्वक ऑपरेशन पूरा किया गया है. इस उपलब्धि के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के लोगों ने भी अपने वैज्ञानिकों को धन्यवाद देते हुए भारत सरकार का भी धन्यवाद किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत स्पेस पावर की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है यह पूरे भारतवासियों के लिए गौरव की बात है.