ETV Bharat / state

आसमान से यहां हर दिन बरसती है 'मौत', डर के मारे सब पहनकर रहते हैं हेलमेट - आउटसोर्सिंग कंपनी

धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी के हैवी ब्लास्टिंग की वजह से झरिया के कई घरों में दरारें पड़ गई. इससे अपनी हिफाजत के लिए परिवार घर में हेलमेंट लगाकर रहते हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार मामले की शिकायत बीसीसीएल अधिकारियों से की, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो में देखें पूरी खबर
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:45 PM IST

धनबाद: अबतक आपने सड़कों पर बाइक सवारों को हेलमेट लगाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या घर में रह रहे लोगों को आपने हेलमेट लगाते हुए कभी देखा है. अगर नहीं तो आइए आपको दिखाते हैं कोयलांचल का एक ऐसा इलाका, जहां लोग अपने घरों में ही हेलमेट लगाने को मजबूर हैं. आखिर क्या है इन लोगों के हेलमेट लगाने की मजबूरी. देखिए इस खास रिपोर्ट में.

जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को. हेलमेट लगाकर ये लोग सड़क पर बाइक की सवारी नहीं कर रहे. बल्कि ये आसमान से गिरने वाली मौत से अपनी हिफाजत कर रहे हैं. दरअसल, झरिया के कोयरीबान्ध इलाके में हैवी ब्लास्टिंग से घरों की दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं. जिससे कभी भी छत गिरने की आशंका बना हुई है. स्थानीय निवासी साधन कुमार का कहना है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी की ब्लास्टिंग ऐसी होती है कि मानो भूकंप आ गया हो. ब्लास्टिंग के दौरान छत का टुकड़ा सिर पर सीधे न गिरे. इसलिए हेलमेट लगाने को मजबूर हैं.

undefined

छठवीं क्लास की छात्रा संचिता का कहना है कि हैवी ब्लास्टिंग के दौरान घर की छत का टुकड़ा पहले भी गिर चुका है. इसमें भाई, पापा और मैं चपेट में आ गए थे. हालांकि घटना में मुझे और पापा को मामूली चोटें आई. लेकिन भाई बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. परिवार की महिला का कहना है कि काम करने के दौरान सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाते हैं. लेकिन रात में सोते वक्त बहुत डर लगता है. क्योंकि सोते वक्त हेलमेट नहीं लगा सकते.

वीडियो में देखें पूरी खबर

आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग में कोयरीबांघ के कई घरों में दरारें आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल अधिकारियों से कई बार इसको लेकर शिकायत की. लेकिन अधिकारी इनकी सुध नहीं ले रहे हैं. नतीजतन अब लोगों ने सरकार और बीसीसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करके लोग हैवी ब्लास्टिंग को बन्द करने की मांग कर रहें हैं.

धनबाद: अबतक आपने सड़कों पर बाइक सवारों को हेलमेट लगाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या घर में रह रहे लोगों को आपने हेलमेट लगाते हुए कभी देखा है. अगर नहीं तो आइए आपको दिखाते हैं कोयलांचल का एक ऐसा इलाका, जहां लोग अपने घरों में ही हेलमेट लगाने को मजबूर हैं. आखिर क्या है इन लोगों के हेलमेट लगाने की मजबूरी. देखिए इस खास रिपोर्ट में.

जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को. हेलमेट लगाकर ये लोग सड़क पर बाइक की सवारी नहीं कर रहे. बल्कि ये आसमान से गिरने वाली मौत से अपनी हिफाजत कर रहे हैं. दरअसल, झरिया के कोयरीबान्ध इलाके में हैवी ब्लास्टिंग से घरों की दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं. जिससे कभी भी छत गिरने की आशंका बना हुई है. स्थानीय निवासी साधन कुमार का कहना है कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी की ब्लास्टिंग ऐसी होती है कि मानो भूकंप आ गया हो. ब्लास्टिंग के दौरान छत का टुकड़ा सिर पर सीधे न गिरे. इसलिए हेलमेट लगाने को मजबूर हैं.

undefined

छठवीं क्लास की छात्रा संचिता का कहना है कि हैवी ब्लास्टिंग के दौरान घर की छत का टुकड़ा पहले भी गिर चुका है. इसमें भाई, पापा और मैं चपेट में आ गए थे. हालांकि घटना में मुझे और पापा को मामूली चोटें आई. लेकिन भाई बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. परिवार की महिला का कहना है कि काम करने के दौरान सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाते हैं. लेकिन रात में सोते वक्त बहुत डर लगता है. क्योंकि सोते वक्त हेलमेट नहीं लगा सकते.

वीडियो में देखें पूरी खबर

आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग में कोयरीबांघ के कई घरों में दरारें आ चुकी हैं. स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल अधिकारियों से कई बार इसको लेकर शिकायत की. लेकिन अधिकारी इनकी सुध नहीं ले रहे हैं. नतीजतन अब लोगों ने सरकार और बीसीसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करके लोग हैवी ब्लास्टिंग को बन्द करने की मांग कर रहें हैं.

Intro:ANCHOR:-अबतक आपने सड़को पर बाइक चलाने वाले को हेलमेट लगाते हुए देखा होगा।लेकिन क्या घर मे रहे लोगों को हेलमेट लगाते हुए आपने कभी देखा है ? यदि नही तो आइए आपको हम दिखाते हैं कोयलांचल का एक ऐसा इलाका।जहां लोग अपने घरों में ही हेलमेट लगाने को मजबूर हैं।और क्या है हेलमेट लगाने की इनकी वह मजबूरी..। देखिए धनबाद से ईटीवी संवाददाता नरेंद्र कुमार की इस खास रिपोर्ट में...






Body:जरा गौर से देखिए इन तश्वीरों को।हेलमेट लगाकर सड़क पर ये लोग बाइक की सवारी नही कर रहे।ये अपने घर के अंदर ही हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।गृहणियां खाना बनाने से लेकर घर के सारे कामकाज हेलमेट पहनकर ही कर रही हैं।बच्चे भी हेलमेट पहनकर घरों में पढ़ाई कर रहे हैं।दअरसल झरिया के कोयरीबान्ध इलाके में रह रहे लोग इन दिनों बेहद दहशत में हैं।इन्हें दहशत इस बात की है कि कहीं अचानक ऊपर से घर की छत टूटकर इनके सिर पर न गिर जाए।इसलिए ये लोग घर मे भी हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं।इनलोगों की दहशत का कारण जब हमने जानना चाहा तो साधन कुमार ने बताया कि उनकी इस दहशत का कारण बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग है।दिन में तीन से चार बार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग की जाती है।साधन ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग ऐसी होती है मानो भूकंप आ गया हो।ब्लास्टिंग के दौरान छत का टुकड़ा सिर पर सीधे न गिरे इसके लिए हम हेलमेट लगाने को मजबूर हैं।

01 BYTE:--SADHAN DUTTA, STHANIYA

VO 02:-छठी क्लास की छात्रा संचिता कहती है कि हैवी ब्लास्टिंग के दौरान घर की छत का टुकड़ा उसके साथ साथ भाई और पापा के ऊपर भी गिर गया था।इस घटना में संचिता और उसके पापा को हल्की चोटें आयी।लेकिन उसका भाई बूरी तरह जख्मी हो गया।जिसका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

BYTE 02:-SANCHITA DUTTA, CHHATRA

VO 03:-घर का कामकाज करने वाली गृहणियों का कहना है कि काम करने के दौरान सेफ्टी के लिए हेलमेट लगाते हैं।लेकिन रात में सोने के समय काफी दहशत में रहते हैं।क्योंकि सोने के समय हेलमेट नही लगा सकते हैं।

BYTE 03:-PUJA,GRIHANI


VO 04:-आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग के कारण कोयरीबान्ध के कई घरों में दरारें आ चुकी हैं।यहां रह रहे लोगों द्वारा बीसीसीएल के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई।लेकिन बीसीसीएल के अधिकारी इनकी सुध नही ले रहे हैं।नतीजा अब लोग सरकार और बीसीसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।सड़क पर उतरकर लोग सरकार और बीसीसीएल के खिलाफ आंदोलन कर हैवी ब्लास्टिंग बन्द करने की मांग कर रहें हैं।


BYTE 04:-ANUP SAW, STHANIYA



Conclusion:बहरहाल हैवी ब्लास्टिंग के कारण अभी तो लोग जख्मी हुए हैं लेकिन यदि इस पर अविलंब रोक नही लगी तो वह दिन दूर नही जब किसी बड़े हादसे के ये लोग शिकार हो सकते हैं।

नरेंद्र कुमार ईटीवी भारत धनबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.