रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में मंगलवार को राजभवन के बिरसा मंडप में होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ हुई. इस मौके पर विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने अपनी ओर से तैयार किए गए गीत गाकर शहीदों को नमन किया.
ये कार्यक्रम रांची विमेंस कॉलेज, रांची विश्वविद्यालय और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण पर आधारित होली के गीतों पर एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के समापन के मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है और इससे खुशी-खुशी मिलजुलकर मनाना चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि लोगों को नेचुरल गुलाल का इस्तेमाल करना चाहिए और रासायनिक रंगों से बचना चाहिए. कार्यक्रम में झारखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एसके शतपथी, राज्यपाल के प्रधान सचिव सतेन्द्र सिंह और सभी विश्वविद्यालय के कुलपति समेत कई गणमान्य मौजूद थे.