ETV Bharat / state

राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' से नाराज मोदी परिवार, ठोकेगा 20 करोड़ की मानहानि का दावा! - Rahul Gandhi statement

रांची की एक निचली अदालत में प्रदीप मोदी नाम के एक शख्स ने याचिका दायर कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने चौकीदार चोर बयान को लेकर माफी मांगने की मांग रखी है. प्रदीप मोदी उस परिवार के वंशज हैं जिसने न केवल मौजूदा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बिल्डिंग की स्थापना में सहयोग किया, बल्कि बाकायदा उसके लिए जमीन भी खरीद कर दी. इतना ही नहीं उनका दावा है कि पुराने समय में नेहरू जी सरीखे नेता उनके पूर्वजों के घर आया करते थे.

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 2, 2019, 12:38 PM IST

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सर नेम वाले लोगों के लिए चौकीदार और चोर शब्द के कथित प्रयोग का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां इसको लेकर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी में मोदी परिवार के एक सदस्य ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस परिवार ने झारखंड में कांग्रेस की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, रांची की एक निचली अदालत में प्रदीप मोदी नाम के एक शख्स ने याचिका दायर कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग रखी है. प्रदीप मोदी उस परिवार के वंशज हैं जिसने न केवल मौजूदा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बिल्डिंग की स्थापना में सहयोग किया, बल्कि बाकायदा उसके लिए जमीन भी खरीद कर दी. इतना ही नहीं उनका दावा है कि पुराने समय में नेहरू जी सरीखे नेता उनके पूर्वजों के घर आया करते थे.

उन्होंने कहा कि रांची में जैसे ही राहुल गांधी ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया, तो पूरे परिवार के लोगों का उनको फोन आया और सब ने एकमत होकर इस मामले में कोर्ट नोटिस भेजने की मांग की. उन्होंने कहा इसके बाद राहुल गांधी यहीं नहीं रुके राजस्थान और कर्नाटक में जाकर उन्होंने हद पार कर दी. जिसकी वजह से उनके परिवार के सभी लोग आहत हैं. उन्होंने साफ कहा कि उनके परिवार के लोग सक्रिय रूप से स्वाधीनता आंदोलन और कांग्रेस के साथ हर तरह से जुड़े हुए थे. यहां तक कि उनके दादा जी ने अपने घर का नाम आनंद भवन भी रखा. उन्होंने कहा कि अगर उनके नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो वो 20 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

इस बाबत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई व्यक्तिगत कमेंट नहीं किया. लेकिन फिर भी अगर मोदी परिवार को दुख पहुंचा है, तो वो अपने आला नेताओं से मिलकर इस मामले से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि आला नेताओं से इस बात की भी रिक्वेस्ट की जाएगी की कि वो खुद जाकर परिवार के सदस्यों से मिलें.

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सर नेम वाले लोगों के लिए चौकीदार और चोर शब्द के कथित प्रयोग का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां इसको लेकर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी में मोदी परिवार के एक सदस्य ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस परिवार ने झारखंड में कांग्रेस की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दरअसल, रांची की एक निचली अदालत में प्रदीप मोदी नाम के एक शख्स ने याचिका दायर कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग रखी है. प्रदीप मोदी उस परिवार के वंशज हैं जिसने न केवल मौजूदा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की बिल्डिंग की स्थापना में सहयोग किया, बल्कि बाकायदा उसके लिए जमीन भी खरीद कर दी. इतना ही नहीं उनका दावा है कि पुराने समय में नेहरू जी सरीखे नेता उनके पूर्वजों के घर आया करते थे.

उन्होंने कहा कि रांची में जैसे ही राहुल गांधी ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया, तो पूरे परिवार के लोगों का उनको फोन आया और सब ने एकमत होकर इस मामले में कोर्ट नोटिस भेजने की मांग की. उन्होंने कहा इसके बाद राहुल गांधी यहीं नहीं रुके राजस्थान और कर्नाटक में जाकर उन्होंने हद पार कर दी. जिसकी वजह से उनके परिवार के सभी लोग आहत हैं. उन्होंने साफ कहा कि उनके परिवार के लोग सक्रिय रूप से स्वाधीनता आंदोलन और कांग्रेस के साथ हर तरह से जुड़े हुए थे. यहां तक कि उनके दादा जी ने अपने घर का नाम आनंद भवन भी रखा. उन्होंने कहा कि अगर उनके नोटिस का जवाब नहीं मिला, तो वो 20 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

इस बाबत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई व्यक्तिगत कमेंट नहीं किया. लेकिन फिर भी अगर मोदी परिवार को दुख पहुंचा है, तो वो अपने आला नेताओं से मिलकर इस मामले से अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि आला नेताओं से इस बात की भी रिक्वेस्ट की जाएगी की कि वो खुद जाकर परिवार के सदस्यों से मिलें.

Intro:रांची। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी टाइटल वाले लोगों के लिए चौकीदार और चोर शब्द के कथित प्रयोग का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां इसको लेकर कांग्रेस की किरकिरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी में वैसे मोदी परिवार के एक सदस्य ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जिस परिवार ने झारखंड में कांग्रेस की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल रांची की एक निचली अदालत ने प्रदीप मोदी नामक एक शख्स ने याचिका दायर कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग रखी है। प्रदीप मोदी उस परिवार के वंशज है जिसने न केवल मौजूदा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बिल्डिंग की स्थापना में सहयोग किया बल्कि बाकायदा उसके लिए जमीन भी खरीद करके दी। इतना ही नहीं उनका दावा है कि पुराने समय में नेहरू जी सरीखे नेता उनके पूर्वजों के घर आया करते थे।


Body:उन्होंने कहा कि रांची में जैसे ही राहुल गांधी ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया पूरे परिवार के लोगों का उनको फोन आया और सब ने एकमत होकर इस मामले में कोर्ट नोटिस भेजने को कहा। उन्होंने कहा इसके बाद राहुल गांधी यहीं नहीं रुके राजस्थान और कर्नाटक में जाकर उन्होंने हद पार कर दी। जिसके वजह से उनके परिवार के सभी लोग आहत। उन्होंने साफ कहा कि उनके परिवार के लोग सक्रिय रूप से स्वाधीनता आंदोलन और कांग्रेस के साथ हर तरह से जुड़े हुए थे। यहां तक कि उनके दादा जी ने अपने घर का नाम आनंद भवन भी रखा। बावजूद उसके राहुल गांधी का यह कमेंट बहुत दुखदाई है। उन्होंने कहा कि अगर उनके नोटिस का जवाब नहीं मिला तो वह 20 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करने जायेंगे।

पहले नोटिस भेजा और फिर वेबसाइट पर भी किया अपलोड
प्रदीप मोदी ने कहा कि इस बाबत राहुल गांधी को कोर्ट नोटिस भी भेजा गया और बाकायदा कांग्रेस की वेबसाइट पर उस नोटिस को अपलोड भी किया गया लेकिन अभी तक उसका कोई रिस्पांस नहीं मिला है। अगर आगे ही रुख रहा तो वह कानूनी कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कमेंट उनका परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समुदाय आहत है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया झारखण्ड में कांग्रेस के 1940 में हुए अधिवेशन में उनके पूर्वजों की अहम भूमिका थी और उसका यह रिटर्न उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।


Conclusion:प्रदीप मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को इस बाबत पर्सनली उनके परिवार से माफी मांगनी चाहिए और पब्लिक डोमेन में आकर भी खेद व्यक्त करना चाहिए।
इस बाबत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई व्यक्तिगत कमेंट नहीं किया लेकिन फिर भी अगर मोदी परिवार को दुख पहुंचा है तो वह अपने आला नेताओं से मिलकर इस मामले से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि आला नेताओं से इस बात की भी रिक्वेस्ट की जाएगी की कि वह खुद जाकर परिवार के सदस्यों से मिले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.