रांची: राजधानी के चुटिया थाना में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र राजकुमार का शव रांची के रिंग रोड से बरामद किया गया. राजकुमार अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से शुक्रवार की शाम घर से निकला था. जिसके बाद से वह गायब था. परिजनों ने चुटिया थाने में मिसिंग कि कंप्लेन भी भी दर्ज करवाई थी.
राजकुमार का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन रिम्स पहुंचे. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि शुक्रवार के रात आठ बजे पीसीआर के वाहन ने इसे रिम्स में भर्ती करवाया था. लेकिन इलाज के पहले ही राजकुमार की मौत हो चुकी थी.
राजकुमार के परिजनों के अनुसार देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा था, तब उसकी खोज उसके दोस्तों के घर की गई. उसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. लेकिन बाइक के कागजात को देख कर भी पुलिस वालों ने उनको सूचना नहीं दी. उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर सूचना मिलती तो वह अपने बेटे का इलाज अच्छे अस्पताल में करवाते और शायद उसकी जान बच जाती.
बता दें कि राजकुमार इंजीनियरिंग का छात्र था और छुट्टियों में घर आया हुआ था. शुक्रवार की शाम बुलेट बाइक से वह अपने किसी दोस्त के घर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान रिंग रोड में किसी वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल आने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
हालांकि रांची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में लगी हुई है और राजकुमार के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस के अनुसार राजकुमार की मौत हादसे में हुई है या उसके साथ कोई घटना घटी है, यह जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आ पाएगा.