ETV Bharat / state

धूमधाम से हुई ललित और पूर्णिमा की शादी, कई VVIP हुए शामिल

सीएम रघुवर दास के बेटे ललित दास की रायपुर में धूमधाम से शादी हुई. शादी में कई वीवीआइपी गेस्ट भी शामिल हुए.

author img

By

Published : Mar 9, 2019, 12:05 AM IST

सीएम के बेटे की शादी

रायपुरः बड़े धूमधाम से सीएम रघुवर दास के बेटे की शादी पूर्णिमा से हुई. इस हाई-फाई शादी में कई वीवीआइपी गेस्ट शामिल हुए. भव्य इंतजाम के बीच शादी के सारे रस्म निभाये गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बारातियों संग खूब ठुमके लगाए.

मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे की शादी धूमधाम से छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रही है. बारातियों के स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किए गए. अपनी दुल्हन पूर्णिमा को लेने एसी बग्घी में सवार होकर बैंड-बाजे के साथ ललित दास रायपुर के वीआइपी रोड स्थित सिल्वर स्प्रिंग रिजॉर्ट पहुंचे. जहां शादी की सारी रस्में हुईं.

शादी में कई वीवीआइपी गेस्ट पहुंचे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह भी शादी समारोह में शामिल हुए, और वर-वधु को नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद दिया. शादी में सारे इंतजाम काफी उम्दा तरीके से किये गए. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाला. और हमेशा के लिए एक हो गए. इस दौरान धार्मिक जयघोष भी हो रहा था.

इससे पहले गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बारातियों संग समारोह स्थल पर ललित दास पहुंचे. समारोह स्थल पहुंचने पर बारातियों का शानदार स्वागत किया गया. कृष्ण बनकर एक शख्स ने ललित दास की अगवानी की.

अपनी दुल्हनिया लेने वो जनमासा से एसी बग्घी में सवार होकर समारोह स्थल पहुंचे थे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. फिल्मी धुन पर बारातियों ने खूब डांस किया. बारात में शामिल महिला बारातियों ने अपने डांस समां बांध दिया.

रायपुरः बड़े धूमधाम से सीएम रघुवर दास के बेटे की शादी पूर्णिमा से हुई. इस हाई-फाई शादी में कई वीवीआइपी गेस्ट शामिल हुए. भव्य इंतजाम के बीच शादी के सारे रस्म निभाये गये. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी बारातियों संग खूब ठुमके लगाए.

मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे की शादी धूमधाम से छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रही है. बारातियों के स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किए गए. अपनी दुल्हन पूर्णिमा को लेने एसी बग्घी में सवार होकर बैंड-बाजे के साथ ललित दास रायपुर के वीआइपी रोड स्थित सिल्वर स्प्रिंग रिजॉर्ट पहुंचे. जहां शादी की सारी रस्में हुईं.

शादी में कई वीवीआइपी गेस्ट पहुंचे. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह भी शादी समारोह में शामिल हुए, और वर-वधु को नई जिंदगी के लिए आशीर्वाद दिया. शादी में सारे इंतजाम काफी उम्दा तरीके से किये गए. सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाला. और हमेशा के लिए एक हो गए. इस दौरान धार्मिक जयघोष भी हो रहा था.

इससे पहले गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बारातियों संग समारोह स्थल पर ललित दास पहुंचे. समारोह स्थल पहुंचने पर बारातियों का शानदार स्वागत किया गया. कृष्ण बनकर एक शख्स ने ललित दास की अगवानी की.

अपनी दुल्हनिया लेने वो जनमासा से एसी बग्घी में सवार होकर समारोह स्थल पहुंचे थे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. फिल्मी धुन पर बारातियों ने खूब डांस किया. बारात में शामिल महिला बारातियों ने अपने डांस समां बांध दिया.

Intro:Body:

3333


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.