चाईबासा: कोल्हान में वन रक्षियों के लिए बनाए जा रहे क्वार्टरों को नक्सलियों ने बम धमाके में उड़ा दिया. इस धमाके में कुईड़ा वन क्षेत्र में 3 घर नस्तेनाबूत हो गए. इसके साथ ही नक्सलियों ने वन विभाग के एक पुराने मकान को भी बम धमाके में उड़ा दिया.
धमाकों के बाद नक्सलियों ने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 में वोट बहिष्कार के पोस्टर भी चस्पा किए हैं. नक्सलियों की ओर से पोस्टरों में लिखा गया है कि 'वोट का बहिष्कार करें, पुलिस राज ध्वस्त करें और जनता का राज स्थापित करें'.
बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे विनोद हुंगा शामिल है. इसके नेतृत्व में ही नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी विनोद हुंगा पर पुलिस की ओर से 8 लाख का इनाम पहले से ही घोषित है.