रांची: लालू यादव का रूटीन चेकअप करने के बाद उनके डॉ डीके झा ने बताया कि अभी लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है. हालांकि वे ब्रोंकाइटिस के कारण खांसी से परेशान हैं, जिसके लिए उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी उन्हें खांसी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में फटा वाहन का डीजल टैंक, पुलिस ने सड़क पर मिट्टी डालकर बचाई लोगों की जान
डॉ डीके झा ने बताया कि फिलहाल लालू यादव की तबीयत सामान्य है. उन्हें जांच के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए खाने-पीने को लेकर किसी तरह के डॉक्टरों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए उन्हें ठंडी चीजों का सेवन करने को कहा गया है.