रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से स्वच्छता अभियान की तो खूब चर्चा हुई, लेकिन राजधानी की साफ-सफाई व्यवस्था चौंकाने वाली रही है. कई दिनों तक मोहल्ले में नगर निगम की गाड़ियां तक नहीं आई और जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है.
शहर की साफ सफाई में नगर निगम अपनी बेहतर भूमिका निभाने के प्रयास में लगातार जुटा हुआ है, लेकिन आम जनता में जागरूकता की कमी की वजह से शहर के गली मोहल्लों में कचरों का अंबार लगा रहता है.
ये भी पढ़ें-गरगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अभियान, 29-30 मई को साइकिल संवाद यात्रा
नगर निगम के अधिकारी भी मानते हैं कि कुछ जगहों पर कचरा उठाव में दिक्कतें आई है, लेकिन आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कचरा उठाव को लेकर हो रही परेशानियों को जाहिर करते हुए आम जनता से जागरूक होने की अपील की है. ताकि शहर साफ सुथरा हो सके.
वहीं, शहर के गली मोहल्लों में कचरा उठाव करने वाले निगम के कर्मचारी भी आम जनता की बेरुखी से परेशान है. कचरा उठाने में लगे जितेंद्र कुमार महतो बताते हैं कि दिन भर में दो से तीन बार ट्रैक्टर से वार्डों में कचरा उठाया जाता है. लेकिन जैसे ही वह कचरा उठाकर वहां से निकलते हैं, वैसे ही कुछ देर बाद दुबारा उतना कचरा जमा हो जाता है. आम लोग इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं कि एक समय पर ही कचरा फेंकने का काम करें.