रांची: 2019 की लोकसभा चुनाव में जहां सभी विपक्षी पार्टियां अपनी हार को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है. वहीं जेवीएम में भी लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर लगातार समीक्षा का दौर जारी है. इस को लेकर जेवीएम के केन्द्रीय कार्यालय में नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक बुलाई गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों तक जेवीएम की बातों को किस प्रकार से रखा जाए, ये चर्चा करना था. ताकि विधानसभा की चुनाव में जेवीएम अपनी जीत सुनिश्चित कर सके.
बैठक को लेकर जितेंद्र प्रसाद बताते हैं कि लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर समीक्षा की गई. वहीं, झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए रांची के कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति भी बनाई गई. जिसकी रिपोर्ट वो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को देंगे. ताकि संगठन को मजबूत करने के लिए उनका बेहतर मार्गदर्शन मिल सके.
ये भी पढ़ें-बीच सड़क चल रही महिला से गहनों की ठगी, नकली पुलिस बन ऐेसे दिया झांसा
2019 के लोकसभा चुनाव में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को बीजेपी के अन्नपूर्णा देवी से लगभग 5 लाख मतों से करारी हार मिली थी. जिसको लेकर पूरे राज्य में जेवीएम लगातार समीक्षा कर रही है और आने वाले चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा को राज्य में एक बेहतर स्थान देने की प्रयास में लगी हुई है.