काशीपुरः उत्तराखंड के एक मात्र आईआईएम काशीपुर में 7वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान डिप्लोमा आफ मैनेजमेंट के 205 स्नातकों और 27 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा प्रबंधन की डिग्री दी गई.
झारखंड के हर्षवर्धन झा को ग्रेजुएट इन प्रोग्राम के टॉपर बनने पर गोल्ड मेडल, काशी वेंकटेश को सिल्वर मेडल और रोहन सेन गुप्ता और मुर्शीद आलम को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया. वहीं, राज्यपाल ने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक से राज्य में कृषि को बढ़ावा दिया जा सकता है. साथ ही लिंगानुपात की विषमता को दूर करने का आह्वान भी किया.
काशीपुर के कुंडेश्वरी में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कैंपस में हुए 7वें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने छात्र-छात्राओं से राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के साथ देश और प्रदेश को हर क्षेत्र में विकास की राह में अग्रसर करने की अपील की.
वहीं, गिरिडीह के गोल्ड मेडलिस्ट हर्षवर्धन झा ने कहा कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के साथ आईआईएम के प्रोफेसरों को देते हैं. उन्होंने कहा कि काशीपुर का अनुभव काफी अच्छा रहा. आईआईएम काशीपुर देश का एक अच्छा संस्थान है. यहां पर रिसर्च के पेपर अच्छी तरह से प्रकाशित होते हैं. वहीं, उन्होंने भविष्य में कॉरपोरेट जगत में कदम रखेने की बात कही.