ETV Bharat / state

Lok Sabha election 2019: सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए 2000 वाहनों की जरुरत - झारखंड न्यूज

झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड पुलिस को करीब दो हजार गाड़ियों की जरुरत पड़ेगी. इसके लिए झारखंड पुलिस ने रांची, धनबाद, जमशेदपुर के एसएसपी समेत सभी जिलों के एसपी, जैप, आईआरबी, इसआईआरबी और सैफ कमांडेंट को पत्र लिखा है.

झारखंड पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 9:20 AM IST

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए पुलिस मुख्यालय को दो हजार से अधिक वाहनों की जरूरत है. झारखंड पुलिस के आईजी प्रोविजन अरुण कुमार ने चुनाव में गाड़ियों के संबंध में रांची, धनबाद, जमशेदपुर के एसएसपी समेत सभी जिलों के एसपी, जैप, आईआरबी, इसआईआरबी और सैफ कमांडेंट को पत्र लिखा है.

आईजी प्रोविजन के अनुसार प्रति कंपनी बल के मूवमेंट के लिए दो 52 सीटों वाली बस, एक 407 ट्रक और एक जीप या छोटे वाहन की जरूरत है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 11 बड़े जिलों से मदद मांगी है. आईजी प्रोविजन ने लिखा है कि छोटे जिलों में आवागमन के साधन कम है ऐसे वहां से वाहन मांगना उचित नहीं है.
यही वजह है कि इसलिए पुलिस मुख्यालय ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, पलामू, गोड्डा, जामताड़ा और गुमला जिले से कुल 590 बड़े बसों की डिमांड की है. इसके अलावा 30 सीट वाली 80 बस, 700 ट्रक, 500 चार सौ सात गाड़ियां, 235 जीप या सूमो, 26 बोलेरो और 30 स्कॉर्पियो की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से किया जाएगा अग्रिम भुगतान
आईजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि किसी जिला के द्वारा जब्त वाहन को कहां भेजना है यह सूचना केंद्रीय सशस्त्र बलों का मूवमेंट प्लान मिलने के बाद तय किया जाएगा. जिन वाहनों का प्रयोग चुनाव ड्यूटी के दौरान करना है उनका भुगतान जिले के पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय व्यय मद से करेंगे. सभी वाहनों के लिए अग्रिम भुगतान करने का भी आदेश दिया गया है. जिस जिले में वाहन का अंतिम उपयोग होगा वही उसका अंतिम भुगतान भी किया जाएगा.

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए पुलिस मुख्यालय को दो हजार से अधिक वाहनों की जरूरत है. झारखंड पुलिस के आईजी प्रोविजन अरुण कुमार ने चुनाव में गाड़ियों के संबंध में रांची, धनबाद, जमशेदपुर के एसएसपी समेत सभी जिलों के एसपी, जैप, आईआरबी, इसआईआरबी और सैफ कमांडेंट को पत्र लिखा है.

आईजी प्रोविजन के अनुसार प्रति कंपनी बल के मूवमेंट के लिए दो 52 सीटों वाली बस, एक 407 ट्रक और एक जीप या छोटे वाहन की जरूरत है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 11 बड़े जिलों से मदद मांगी है. आईजी प्रोविजन ने लिखा है कि छोटे जिलों में आवागमन के साधन कम है ऐसे वहां से वाहन मांगना उचित नहीं है.
यही वजह है कि इसलिए पुलिस मुख्यालय ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, पलामू, गोड्डा, जामताड़ा और गुमला जिले से कुल 590 बड़े बसों की डिमांड की है. इसके अलावा 30 सीट वाली 80 बस, 700 ट्रक, 500 चार सौ सात गाड़ियां, 235 जीप या सूमो, 26 बोलेरो और 30 स्कॉर्पियो की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से किया जाएगा अग्रिम भुगतान
आईजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि किसी जिला के द्वारा जब्त वाहन को कहां भेजना है यह सूचना केंद्रीय सशस्त्र बलों का मूवमेंट प्लान मिलने के बाद तय किया जाएगा. जिन वाहनों का प्रयोग चुनाव ड्यूटी के दौरान करना है उनका भुगतान जिले के पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय व्यय मद से करेंगे. सभी वाहनों के लिए अग्रिम भुगतान करने का भी आदेश दिया गया है. जिस जिले में वाहन का अंतिम उपयोग होगा वही उसका अंतिम भुगतान भी किया जाएगा.

Intro:झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए पुलिस मुख्यालय को दो हजार से अधिक वाहनों की जरूरत है ।झारखंड पुलिस के आईजी प्रोविजन अरुण कुमार ने चुनाव में गाड़ियों के संबंध में रांची ,धनबाद ,जमशेदपुर के एसएसपी समेत सभी जिलों के एसपी , जैप ,आईआरबी , इसआईआरबी और सैफ कमांडेंट को पत्र लिखा है।


आईजी प्रोविजन के अनुसार प्रति कंपनी बल के मूवमेंट के लिए दो 52 सीटों वाली बस ,एक 407 ट्रक और एक जीप या छोटे वाहन की जरूरत है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 11 बड़े जिलों से मदद मांगी है ।आईजी प्रोविजन ने लिखा है कि छोटे जिलों में आवागमन के साधन कम है ऐसे वहां से वाहन मांगना उचित नहीं है ।इसलिए पुलिस मुख्यालय ने रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, पलामू, गोड्डा , जामताड़ा और गुमला जिले से कुल 590 बड़े बस ,30 सीट वाली 80 बस , 700 ट्रक , 500 ,407 गाड़ियां , 235 जीप या सूमो , 26 बोलेरो और 30 स्कॉर्पियो की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से किया जाएगा अग्रिम भुगतान

आईजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि किसी जिला के द्वारा जप्त वाहन को कहां भेजना है यह सूचना केंद्रीय सशस्त्र बलों का मूवमेंट प्लान मिलने के बाद तय किया जाएगा। जिन वाहनों का प्रयोग चुनाव ड्यूटी के दौरान करना है उनका भुगतान जिले के पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय व्यय मद से करेंगे। सभी वाहनों के लिए अग्रिम भुगतान करने का भी आदेश दिया गया है। जिस जिले में वाहन का अंतिम उपयोग होगा वही उसका अंतिम भुगतान भी किया जाएगा।


Body:र


Conclusion:र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.