जमशेदपुर: सरायकेला में पुलिस पर हुए नक्सली हमले के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के पांच थाना को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले से सटे बंगाल ओडिसा के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही ग्रामीणों के साथ और बेहतर संबंध बनाने को कहा गया है.
पिछले दिनों सरायकेला में हुए नक्सली हमले के बाद झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के पांच थाना को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, ओडिसा और बंगाल से सटे इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है.
जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला नक्सल प्रभावित रहा है. फिलहाल एमजीएम बोड़ाम, पटमदा घाटशिला और गालूडीह थाना क्षेत्र को नक्सल प्रभावित बताया जा रहा है. जिसके कारण पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और सभी आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.
उन्होंने बताया है कि ग्रामीणों के साथ और बेहतर संबंध बनाने के लिए उनके साथ बैठक की जा रही है और गस्ती भी बढ़ा दी गई है. विशेषकर सार्वजनिक स्थल पर पर नजर रखी जा रही है.