रांची: ईटीवी भारत वोट फॉर नेशन मुहिम चला रही है. इस मुहिम के जरिए देशवासियों को बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की जा रही है. मतदान करने को लेकर प्रेरित भी किया जा रहा है. इस मुहिम का सपोर्ट आमलोगों के साथ-साथ खिलाड़ी और बुद्धिजीवियों ने भी किया है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के शिक्षाविदों ने भी इस मुहिम को सराहा है.
राजधानी में मत प्रतिशत में बढ़ाने और मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसे लेकर चुनाव आयोग-जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान आम लोगों के साथ-साथ शिक्षाविद और शिक्षा जगत से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने भी लोगों से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व बढ़-चढ़कर शामिल हों. साथ ही सही प्रतिनिधि को चुने ताकि नए भारत का निर्माण हो सके.
इसी कड़ी में रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन मुंडा समेत तमाम शिक्षाविदों ने आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों से भी यह वोटिंग की अपील की.